City Post Live
NEWS 24x7

मनरेगा योजना में गड़बड़ी के आरोप में फंस सकती हैं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मिसफिका हसन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मनरेगा योजना में गड़बड़ी के आरोप में फंस सकती हैं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मिसफिका हसन

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: सदर प्रखंड के इलामी पंचायत में वित्तीय वर्ष 2016-17तथा 2017-18 में सिंचाई कूप,बकरी शेड, गार्डवाल सह बोल्डर पिचिंग एवं तालाब निर्माण में बरती गई अनियमितता तथा सरकारी राशि की लूट व मनरेगा एक्ट के उल्लंघन के मामले की जांच होगी । राज्यपाल के उप सचिव ने मिली शिकायतों के मद्देनजर इसकी जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है । उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मिसफिका हसन इलामी पंचायत की मुखिया भी हैं । जानकारी के मुताबिक इन शिकायतों की जांच का जिम्मा अपर समाहर्ता मनोज कुमार तथा लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रीकांत सिंह को सौंपा गया है । उल्लेखनीय है कि इन गड़बड़ियों की शिकायत वहीं के ग्रामीण मुश्ताक शेख ने राज्यपाल से की थी । उनके निर्देश पर उप सचिव ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है । उल्लेखनीय है कि पंचायत स्तरीय मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण के दौरान इलामी पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में भारी गड़बड़ी उजागर हुई थी । प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई के दौरान इस मामले में कार्रवाई की जानी थी । लेकिन मामले के उठते ही हंगामा खड़ा हो गया था । नतीजतन कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी । फिर जब जिला स्तरीय सुनवाई के दौरान ज्यूरी सदस्य सह जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला ने इस मामले को उठाया तो तत्कालीन डीसी दिलीप कुमार झा के साथ उनकी जमकर कहासुनी हो गई । मामला पुनः ठंढे बस्ते में चला गया । अब जब डीसी दिलीप कुमार झा गुरूवार को यहाँ से चले गए तो मुकेश कुमार शुक्ला ने फिर से इस मामले की जांच को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है । उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को नए डीसी के समक्ष उठाउंगा।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.