उपेन्द्र कुशवाहा को नहीं मिला पीएम से मिलने का समय, 6 दिसंबर को करेंगे ऐलान
सिटी पोस्ट लाइव : ज्यादा सीटों की मांग पर अड़े उपेन्द्र कुशवाहा लगातार एनडीए को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धमकी देते आ रहे थे. लेकिन उनका इकलौता आस भी छीनता दिखाई दे रहा है. दरअसल उपेन्द्र कुशवाहा ने एनडीए छोड़ने की डेडलाइन 6 दिसंबर को फिक्स की है. वहीं अमित शाह को सीटों पर फैसले के लिए 30 नवम्बर और प्रधानमंत्री मोदी को 5 दिसंबर तक की मोहलत दी है. उन्होंने कहा था कि अमित शाह यदि सीटों को लेकर कोई फैसला नहीं कर पते हैं तो मैं पीएम मोदी से मिलकर अपनी बात रखूँगा. लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा को तगड़ा झटका लगा है.
आपको बता दें कि कुशवाहा ने कोई भी फैसला लेने से पहले पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी. लेकिन उन्हें इस मुलाकात के लिए अब तक समय आवंटित नहीं किया गया है. इस बीच पीएम मोदी अर्जेंटीना के दौरे पर जाने वाले हैं और वे दो दिसंबर को वापस लौटेंगे. ऐसे में कुशवाहा ने यह फैसला कर लिया है कि 4 और 5 दिसंबर को वाल्मीकिनगर में होने वाले पार्टी के चिंतन शिविर में इस बात पर मंथन होगा. इसके बाद छह दिसंबर को मोतिहारी में होने वाले खुले अधिवेशन में वे एनडीए से अलग होने का आधिकारिक एलान भी कर सकते हैं.
कुशवाहा ने मुंगेर में कहा था कि वो अपमान के साथ वे एनडीए में नहीं बने रह सकते. लेकिन साथ ही उन्होंने ये विश्वास भी जताया कि अगर प्रधानमंत्री ने हस्तक्षेप किया तो उनके साथ न्याय हो सकता है. जाहिर है, कुशवाहा अभी भी PM मोदी से उम्मीद लगाए हुए हैं. वैसे उपेन्द्र कुशवाहा 30 नवम्बर तक सीट फाइनल करने का आखिरी डेडलाइन बीजेपी को दे चुके हैं. लेकिन 20 नवंबर को बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने ये कहकर कि उपेन्द्र कुशवाहा का उन्हें या उनकी पार्टी को कोई अल्टीमेटम नहीं मिला है, जाहिर कर दिया है कि BJP भी जानती है कि NDA छोड़ने का फैसला उपेन्द्र कुशवाहा के लिए आसान काम नहीं है.
Comments are closed.