City Post Live
NEWS 24x7

तलाक पर नरम पड़े तेजप्रताप? जानिए क्यों वापस ले सकते हैं तलाक की अर्जी?

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तलाक पर नरम पड़े तेजप्रताप? जानिए क्यों वापस ले सकते हैं तलाक की अर्जी?

सिटी पोस्ट लाइवः  लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की जो अर्जी कोर्ट में लगाई है, उस पर आज सुनवाई होनी है. यू तो यह मामला पति-पत्नी के बीच आपसी रिश्तों और रिश्तों की तल्खी से पैदा हुई तलाक जैसी परिस्थति का है. लेकिन चूंकि मामला बिहार के दो बड़े सियासी घरानों से ताल्लुक रखने वाले तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय से जुड़ा है, इसलिए यह खबर  लगातार सुर्खियों में है. तलाक के इस हाईप्रोफाइल मामले की सुनवाई आज दोपहर बाद पटना के फैमिली कोर्ट में होनी है.पूरी संभावना है कि तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहेंगे. खबर यह भी है कि सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए तेजप्रताप मथुरा से पटना के लिए रवाना हो चुके हैं और वे सड़क के रास्ते पटना पहुंच रहे हैं.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह भी जानकारी सामने आ रही है कि तेजप्रताप यादव तलाक की अर्जी वापस भी ले सकते हैं. तलाक के फैसले को लेकर किसी की नहीं सुनने वाले तेजप्रताप यादव क्या वाकई अपनी अर्जी वापस ले लेंगे यह अपने आप में बड़ा सवाल है. लेकिन मीडिया रिपोर्टस के हवाले से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक तेजप्रताप यादव ने अपने दोस्तों से वादा किया है कि वे अपनी अर्जी वापस लेंगे और इस पूरे विवाद को सुलझाने का प्रयास करेंगे.

तेजप्रताप क्यों लेंगे तलाक की अर्जी वापस?

तेजप्रताप यादव के तलाक के फैसले के बाद परिवार में टेंशन बढ़ी है. कहा जाता रहा है कि इस विवाद के बाद पहले से बीमार लालू की तबियत और बिगड़ गयी.  लालू परिवार और चंद्रिका राय के परिवार के बाद दूरियां बढ़ने लगी है और इसका असर पार्टी पर भी पड़ रहा है. चंद्रिका राय राजद के वरिष्ठ नेता भी हैं बावजूद इसके वे पार्टी की विधानमंडल दल की बैठक में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे थे. तेजप्रताप यादव  लगातार अपने घर से दूर हैं. घर में मां राबड़ी देवी भी परेशान हैं.जाहिर है तेजप्रताप के एक फैसले के बाद पार्टी और परिवार पर जब इतनी मुश्किलें आ रही हों तो तेजप्रताप यादव पर अपने फैसले को बदलने का दबाव होगा. चुनावी मौसम में इस विवाद से राजनीतिक नुकसान के अंदेशों और पिता लालू की बेहद नासाज तबियत का हवाला देते हुए उन्हें अपने फैसले पर पुर्नविचार को कहा गया होगा और संभवतः इस दबाव ने उन्हें अपना फैसला बदलने को मजबूर किया है. उधर कानून के जानकार यह भी मानते हैं कि पत्नी ऐश्वर्या से तलाक तेजप्रताप के लिए आसान नहीं होगा। खबर यह भी थी कि तेजप्रताप के आरोपों के जवाब देने की तैयारी ऐश्वर्या राय का परिवार कर रहा है। जाहिर है इस फजीहत से बचने के लिए भी तेजप्रताप अपना फैसला बदल सकते हैं. हांलाकि अभी भी यह कयास हैं. पूरी तस्वीर साफ होने में थोड़ा वक्त लगेगा.

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.