City Post Live
NEWS 24x7

पत्नी को छोड़ने वाले NRI पति‍यों पर होगी सख्त कारवाई ,मोदी सरकार ला रही है विधेयक

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पत्नी को छोड़ने वाले NRI पति‍यों पर होगी सख्त कारवाई ,मोदी सरकार ला रही है विधेयक

सिटी पोस्ट लाइव : अब केंद्र की मोदी सरकार  तीन तलाक के बाद उन महिलाओं के हित में बड़ा कदम उठाने जा रही है जिन्हें उनके एनआरआई पतियों ने छोड़ दिया है. मोदी सरकार में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को विदेश मंत्री ने कहा कि इसको लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार एक विधेयक लेकर आ रही है.जानकारी के अनुसार अपनी पत्नी को छोड़ने वाले भगोड़े NRI पति के मामलों से निपटने के लिए सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में एक विधेयक लाएगी. सुषमा ने कहा कि  ‘हम संस्थानिक तंत्र की शुरूआत कर चुके हैं, जहां आपने देखा है कि ऐसे एनआरआई पतियों के 25 पासपोर्ट रद्द कर दिए गए हैं. हम इस सत्र में एक विधेयक लाने जा रहे हैं जिसमें उन पतियों के खिलाफ कुछ और प्रावधान किए गए हैं.’

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान में हिस्सा लेने हैदराबाद पहुंची सुषमा स्वराज ने  अपनी पत्नियों को छोड़ने वाले अनिवासी भारतीय (एनआरआई) के उपर एक सवाल को लेकर ये एलान किया.गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी पत्नी को छोड़ने वालों और दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले की गिरफ्तारी की मांग वाली एक याचिका पर 13 नवंबर को केंद्र से जवाब मांगा था.चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस एसके कौल तथा जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ ने एक याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया था. याचिका में छोड़ी गई पत्नियों को कानूनी, वित्तीय मदद देने और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भगोड़े एनआरआई पतियों की गिरफ्तारी की मांग की गई.

जाहिर है मोदी सरकार NRI भगौड़े पतियों की लगाम कसने की तैयारी में है. इससे वो पत्नियाँ काफी खुश हैं जिन्होंने अच्छा जीवन जीने के लिए NRI पति चुना लेकिन उन्हें विदेश ले जाकर नौकरानी बना दिया गया.गौरतलब है कि विदेश में नौकर-नौकरानी रखना सबसे महंगा शौक है. ऐसे में NRI अपने धन वैभव को दिखाकर भारतीय लड़कियों से शादी कर लेते हैं और उन्हें विदेश ले जाकर उनसे नौकरानी का काम लेते हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.