City Post Live
NEWS 24x7

चरित्र-बुद्धि और शरीर को नाश कर देता है नशा : गुप्तेश्वर पांडेय

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

#citypostlive दरभंगा : पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने आज यहां कहा कि नशा शरीर, बुद्धि एवं चरित्र सब का नाश कर देता है। बच्चे, बूढ़े एवं युवा सब को इससे दूर रहने की जरूरत है। लहेरियासराय स्थित एमएल एकेडमी विद्यालय में नशामुक्ति जन-जागरण अभियान को श्री पांडेय संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नशा आदमी के व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन के लिए भी हानिकारक है। युवा वर्ग को सभी प्रकार के नशा से विशेष रूप से दूर रहने की जरूरत है। साथ ही यह भी आवश्यक है कि समाज में लोगों को सभी प्रकार के नशा से दूर रहने के लिए निरंतर प्रेरित किया जाए। पुलिस महानिरीक्षक पंकज कुमार दराद ने कहा कि नशामुक्ति अभियान समाज के कल्याण के लिए एक प्रकार का महायज्ञ है। इसमें सबों को मिलकर काम करने की जरूरत है, तभी हम एक नशा मुक्त समाज एवं सुंदर समाज बना सकेंगे। इस अवसर पर आयुक्त मयंक बरबड़े  ने लोगों से आग्रह किया है कि सभी प्रकार के नशा को न कहने की आदत डालें। यह हमारे शरीर एवं हमारे नैतिक बल को खोखला कर देता है। इस अवसर पर जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा का व्यापार एवं उसके उपयोग को रोकने के लिए सरकार ने करें कानून बनाए हैं। इन कानूनों के आधार पर लोगों को दंडित भी किया जा रहा है पर एक नशा मुक्त समाज तभी बनेगा जब समाज का हर व्यक्ति जागरुक हो जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने समाज के हर एक व्यक्ति को सभी प्रकार के नशा से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लोगों में देश भक्ति व देश प्रेम का नशा होना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशा से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलाई गई। नशा मुक्ति जन-जागरण कार्यक्रम में बीएमपी के एआईजी अरविंद ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. महेश प्रसाद सिंह, विद्यालय के प्राचार्य विश्व भारती यादव, अधिकारी, स्थानीय नागरिक एवं स्कूली बच्चे शामिल थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.