आलोक ने छोड़ा युवा राजद का दामन,50 से अधिक युवाओं के साथ ली जदयू की सदस्यता
सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा के युवाओं में अपनी एक खास पहचान बनाकर रखने वाले युवा राजद सहरसा के संगठन सचिव आलोक कुमार यादव उर्फ बॉस ने पार्टी के पदाधिकारियों के व्यवहार से नाखुश होकर अपने पद से इस्तीफा देते हुए राजद के प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. एक प्रेस बयान जारी करते हुए आलोक ने कहा कि पार्टी में अनुशासन नाम की चीज़ ही नहीं है. कार्यकर्ताओं को हर एक कार्यक्रम में उपेक्षा का दंश झेलना पड़ता है. तंग आकर उन्हें ये फैसला लेना पड़ा. आलोक उर्फ बॉस ने बताया कि वो अपने दर्जनों साथियों के साथ जदयू की सदस्यता ले ली है.
उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी कि जहाँ हम रहेंगे,मजबूती से उस पार्टी का झंडादार बन कर रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे साथ कई और राजद के मजबूत पदाधिकारी और कार्यकर्ता बहुत जल्द जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे ।आपको बता दें कि आलोक ने बीते 21 नवंबर को पटेल मैदान में आयोजित कोशी प्रमंडलीय अति पिछड़ा सम्मेलन में लोगों को संबोधित करने आये मुख्यमंत्री के समक्ष अपने साथियों के साथ जदयू के कार्यक्रम में मौजूद थे ।उन्होंने उसी दिन अपनी मंसा साफ कर दी थी. अब उन्होंने जदयू की सदस्यता ले ली है. आगे यह देखना बेहद जरूरी है कि जदयू उन्हें कौन सी जिम्मेदारी सौंपती है.
।हांलांकि इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है लेकिन कयास यह लगाया जा रहा है कि पार्टी उन्हें कोई बड़ी जिम्मेवारी जरूर सौंपेगी. आलोक ने कहा कि -“वो कुशल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. आलोक के जदयू में आने से युवाओं में एक नया जोश जरूर आएगा, जिसका फायदा जदयू को आगामी लोकसभा चुनाव में मिलना तय है.”
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.