तेजप्रताप यादव के तलाक पर बोले तेजस्वी, कहा-“दोनों वयस्क हैं,उन्हें ही फैसला करने दीजिए”
सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के तलाक की अर्जी पर सुनवाई का काउंटडाउन शुरू हो गया है. मुकदमे की सुनवाई में अब 24 घंटे का भी समय नहीं बचा है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में साफ कह दिया है कि दोनों वयस्क हैं और उन्हें ही ये फैसला करने दीजिए.
तेजस्वी ने कहा कि -“इस मामले का उनकी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है.” तेजस्वी के इस बयान से साफ है कि तेजस्वी यादव अब इस मामले को तूल नहीं देना चाहते हैं. विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा की -“यह बिल्कुल ही निजी मामला है और परिवार के स्तर पर इसके समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं.” उन्होंने कहा कि -“दोनों ही बालिग हैं और उन्हें ही निर्णय लेना है कि ये उनके लिए उचित है या अनुचित. उन्होंने कहा कि वे समझते हैं कि उनके लिए क्या बेहतर है.”
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि -“मामला कोर्ट में है और अब इसे वहीं देखा जाएगा. जाहिर है तेजस्वी के इस बयान में बेहद तल्खी है जो ये बताता है कि तेजप्रताप यादव की जिद के आगे वे भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं.” बहरहाल उन्होंने इस इस मामले पर की जा रही राजनीति पर क्षोभ जताया और कहा कि यह पारिवारिक मामला है और इसे राजनीतिक एंगल से नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के कई लोगों का निजी मामला है पर हम उसमें कोई दिलचस्पी नहीं लेते.
यह भी पढ़ें – शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष ने जमकर किया हंगामा,सदन दो बजे तक स्थगित
Comments are closed.