छपरा में मिले नरकंकाल के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन खंगालने भूटान- नेपाल जाएगी पुलिस
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के छपरा जंक्शन पर एक के पास से बरामद 50 नर कंकालों के तार अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ने लगे हैं. नर कंकाल की खेप के साथ गिरफ्तार युवक संजय प्रसाद के पास से मिले विदेशी करेंसी और विदेशी सिम के बाद पुलिस ने नए सिरे से इसकी पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस अब इस पुरे मामले का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन तलाशने में जुट गई है.मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम भूटान-नेपाल जायेगी.गौरतलब है कि मानव कंकाल लेकर तस्करी के लिए जा रहे युवक को छपरा जंक्शन के पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था.
युवक के बैग की तलाशी के दौरान 16 नरमुंड 34 बड़ी हड्डियां बरामद हुई. युवक की तलाशी में भूटान देश की विदेशी मुद्रा, कई बैंको के एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड मिले हैं. बिहार के मोतिहारी और बंगाल के जलपाईगुड़ी के पते पर अलग-अलग दो मतदाता पहचान पत्र भी मिला है. राजकीय रेल पुलिस सोनपुर के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद तनवीर ने बताया कि अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी की निगरानी के लिए ट्रेनों की तलाशी ली जा रही थी. इसी तलाशी क्रम में ट्रेन संख्या 13106 बलिया सियालदह डाउन एक्सप्रेस के आने के बाद रेल थानाध्यक्ष छपरा के नेतृत्व में सर्च ली गई. इसके बाद पुलिस को जंक्शन के पूछताछ काउंटर के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने खड़े मोतिहारी जिला के दुधियावां गांव निवासी बाबू लाल साह के पुत्र संजय प्रसाद (29 वर्षीय) पर कुछ शक हुआ. जब उसके सामान की जांच की गई तो उसमें से 16 नरमुंड और 34 नर कंकाल मिले, जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए संजय को गिरफ्तार कर लिया.
नर कंकाल के अलावा बीस और दस मूल्य का भूटानी मुद्रा की बरामदगी से यह साबित होती है कि विदेश में व्यावसायिक कारणों से गिरफ्तार तस्कर का आना जाना है. क्योंकि भूटानी मुद्रा और नेपाली मोबाइल सिम बरामद हुआ है. इससे पहले नरकंकाल मामले में जांच जारी है. मामले की तह तक जाने के लिए डीएसपी के साथ रेल पुलिस की टीम नेपाल और भूटान जाकर पूछताछ करेगी.सूत्रों के अनुसार युवक ने पूछताछ में कई अहम् खुलासा किया है.
Comments are closed.