PU छात्र संघ चुनाव: नामांकन पर्चा गायब होने को लेकर जारी है हंगामा-प्रदर्शन
सिटी पोस्ट लाइव ; एकबार फिर से पटना विश्व विद्यालय छात्र संघ का चुनाव विवादों से घिरता नजर आ रहा है. अभी रविवार से ही नामांकन शुरू हुआ है और आरोप प्रत्यारोप का गंभीर दौर शुरू हो चूका है. पटना विश्व विद्यालय के छात्रों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए आज धरना प्रदर्शन और हंगामा शुरू कर दिया है..आरोप है कि चुनाव के लिए नामांकन भरे जाने वाले पर्चे गायब हो गए हैं. गौरतलब है कि शनिवार से नामांकन परचा दाखिल करने की शुरुवात हुई है. लेकिन पहला परचा दाखिल हुआ रविवार को. और आज विवाद भी शुरू हो गया है. छात्र जेडीयू प्रत्यासी और आरजेडी–वामदल की ओर से उम्मीदवार का नामांकन पर्चा गायब होने की खबर को लेकर यह हंगामा शुरू हुआ है. इसे लेकर आईसा के छात्रों ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए.
पर्चे गायब होने को लेकर छात्रों ने घंटों पीयू के गेट के सामने प्रदर्शन किया.जब हंगामा बढ़ने लगा तो पीयू के वीसी ने छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में नामांकन के पर्चे गायब हो गए है. इसमें सबसे पहला नाम मगध महिला कॉलेज की जया कुमारी का है जिनका पर्चा गायब हुआ है. वहीं पर्चा आरजेडी और वामदल गठबंधन की ओर से दायर परचा भी गायब हो गया है. वामदल और आरजेडी के संयुक्त उम्मीदवार भाग्य भारती का पर्चा गायब होने को लेकर आज हंगामा शुरू हुआ.वीसी से बातचीत का क्या नतीजा निकला ,अभीतक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
गौरतलब है कि जिस पटना विश्व विद्यालय के छात्र संघ की राजनीति से नीतीश कुमार-सुशील मोदी और लालू यादव सरीखे नेता निकले हैं, आज वहीँ छात्र संघ का चुनाव विवादों से घिर गया है. पिछलीबार भी चुनाव इ धांधली के आरोप लगे थे. मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा.इसबार भी चुनाव को लेकर छात्रों द्वारा भरे गए पर्चे के गायब हो जाने को लेकर हंगामा शुरू हुआ है. लेकिन विश्विद्यालय की तरफ से कोई माकूल जबाब नहीं आया है.
Comments are closed.