#citypostlive दरभंगा : छात्र संघ निर्वाचन को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो0 सुरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज निर्वाचन संचालन समिति की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि जो छात्र-छात्राएँ आॅफिस बीयरर का चुनाव एक बार लड़ चुके हैं वे आॅफिस बीयरर का चुनाव दुबारा नहीं लड़ सकते हैं, किन्तु वो कौन्सील मेंबर का चुनाव लड़ सकते हैं। पूर्व में जो एक बार कॉन्सिल-मेंबर का चुनाव लड़ चुके हैं उन्हें यह विकल्प होगा कि वो एक बार आॅफिस बीयरर या कॉन्सिल मेंम्बर का चुनाव लड़ सकते हैं। संचालन समिति ने विधिक राय के आलोक में उपर्युक्त निर्णय लिया है। छात्र संघ के निर्वाचन के परिनियम के आलोक में शपथ पत्र एवं बंधेज पत्र का प्रारूप नए सिरे से तैयार कर निर्वाची पदाधिकारियों को भेजने का निर्णय लिया गया। विश्वविद्यालय की प्रस्तावित परीक्षाओं के मद्देनजर चुनाव कार्यों को निर्धारित तिथियों पर सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, छात्र कल्याण अध्य़क्ष डॉ0 भोला चौरसिया, मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ0 चंद्रभानु प्रसाद सिंह, कुलानुशासक डॉ0 अजीत कुमार चौधरी, खेल पदाधिकारी डॉ0 अजय नाथ झा, पूर्व मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो0 रतन कुमार चौधरी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 आनन्द प्रकाश गुप्ता, विकास पदाधिकारी डॉ0 के0 के0 साहु एवं विधि पदाधिकारी चंद्रजीत नारायण सिंह उपस्थित थे।
Read Also
Comments are closed.