सोमवार को पूरा बिहार ले रहा संकल्प, आप भी खाइए कसम, बदल जायेगी जिंदगी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फ्लैगशिप योजना ‘शराबबंदी’ को लेकर सोमवार को जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. सोमवार को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. यह संकल्प है शराबबंदी को सफल बनाने का और शराबबंदी अभियान को हर कीमत पर सफल बनाने का. सरकार एक बार फिर से अपने तमाम अधिकारियों और कर्मियों को शराब का सेवन न करने का संकल्प दिलायेगी. यह संकल्प का कार्यक्रम पुरे प्रदेश में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सोमवार, 26 नवंबर को मनाया जाएगा. राज्य सरकार के सभी अधिकारी-कर्मचारी नशा मुक्ति के लिए 5 अप्रैल 2016 को लिए संकल्प को फिर से दुहराएंगे. बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इस आशय का पत्र सभी विभागों के प्रधान सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारियों को पहले ही जारी कर दिया है.
बिहार सरकार द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि नशा मुक्ति के लिए सामूहिक संकल्प लेने की तारीख 26 नवंबर को सुबह 10:00 बजे तय की गई है. मुख्य सचिवालय के सभागार में मुख्य सचिव के नेतृत्व में विभागों के अधिकारी-कर्मचारी संकल्प लेंगे. इसी तरह ने सचिवालय भवनों में सभी विभागीय सचिव अधिकारियों के साथ संकल्प लेंगे. सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों के अधिकारी और कर्मी अपने-अपने कार्यालयों में संकल्प करेंगे. सभी जिलाधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिला समाहरणालय में सभी अधिकारी और कर्मी संकल्प लें. इसके साथ ही सभी अनुमंडल स्तरीय कार्यालयों के कर्मचारी-अधिकारी SDO के नेतृत्व में संकल्प लेंगे. इसी तरह सभी प्रखंडों के कर्मी BDO के नेतृत्व में संकल्प लेंगे.
यह भी सुनिश्चित किया जाना है कि पूरे राज्य में 26 नवंबर को सुबह 10:00 बजे यह संकल्प पत्र एक साथ पढ़ा जाए और इसका प्रतिवेदन इसी दिन मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग को फैक्स द्वारा भेजा जाए.सोमवार को पढ़ा जाने वाला यह संकल्प इस तरह है –‘ मैं निष्ठापूर्वक संकल्प लेता/लेती हूं कि शराब का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी, क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. साथ ही दूसरे लोगों को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी’.इस संकल्प दिवस में स्कूलों के बच्चे भी शामिल होगें.
Comments are closed.