#citypostlive दरभंगा : नशा मुक्ति दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने कई कार्यक्रम आयोजित किये हैं। जिला से लेकर पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होंगे। अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य समारोह समाहरणालय स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर सभागार में होगी। जहां पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाईव रहेंगे। सभी प्रकार के नशा से समाज को मुक्त करने के लिए 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। दरभंगा जिला में भी इस अवसर पर कई कार्यक्रम होंगे। जिला के गांव टोला में सांस्कृतिक दलों के कलाकार नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नशा के दुष्प्रभाव से लोगों को अवगत कराएंगे एवं इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। विद्यालयों में इस दिन प्रभातफेरी भी आयोजित होगी तथा जिले के सभी उच्च विद्यालयों में नशा मुक्ति के थीम पर आधारित निबंध लेखन, चित्रकला तथा क्वीज की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पंचायत से लेकर जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों, कर्मी किसी प्रकार के नशा का सेवन नहीं करने संबंधी संकल्प भी लेंगे। जिलाधिकारी डॉ0 चंद्रशेखर सिंह ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को नशा मुक्ति दिवस को जोर-शोर से मनाने एवं इसमें आमजनों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
Comments are closed.