जीतन राम मांझी ने ठोक दिया है पूर्णिया लोक सभा सीट पर अपना दावा
सिटी पोस्ट लाइव : अब NDA के बाद महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग को लेकर घमाशान शुरू हो सकता है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अब महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने भी सीटों को लेकर दावेदारी शुरू कर दी है. पूर्णिया पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने पूर्णिया लोक सभा सीट पर अपनी दावेदारी ठोक दी है. रविवार को अपनी पार्टी हम की “गरीब स्वाभिमान सम्मेलन” में पूर्णिया पहुंचे जीतन राम मांझी ने पूर्णिया लोकसभा सीट पर अपना दावा ठोक दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में लगभग 6 लाख अनुसूचित जाती के वोट है. जाहिर उन्होंने ये आंकड़ा देकर इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोक दी है. पूर्व मुखयमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी कहा कि पूर्णिया लोकसभा में 6 लाख अनुसूचित जाति के वोट है.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हम की “गरीब स्वाभिमान सम्मेलन” का मुख्य मकसद महागठबंधन को अपनी शक्ति का एहसास कराना था. इंदिरा गांधी स्टेडियम में जुटी अच्छी-खासी भीड़ के सामने समूचे संबोधन में जीतन राम मांझी सीएम नीतीश कुमार पर बरसते और लालू को खुश करने की कवायद करते दिखे.
जीतन राम मांझी ने “गरीब स्वाभिमान सम्मेलन” को संबोधित करते हुए कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मुखयमंत्री नीतीश कुमार और भजपा का आलोचना करना था. उन्हें अपनी शक्ति का ऐहसास भी कराना था. इंदिरा गांधी स्टेडियम में उन्होंने नीतीश कुमार और सत्तापक्ष की खूब आलोचना की, तो वहीं राजद सुप्रीमों लालू यादव की खूब सराहना करते नजर आए.
मांझी की पार्टी हम सेक्यूलर ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत से ही पूर्णिया सीट पर महागठबंधन की ओर से अपने टिकट का दावा कर रही है. हम का तर्क है कि जिले से कांग्रेस व राजद दोनों ही पार्टियों को बीते चुनाव में टिकट दिया जा चुका है. लेकिन दोनों ही पार्टियों को लोकसभा चुनावों के दौरान हार मिली थी.आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनावों में पूर्णिया से कांग्रेस और राजद दोनों चुनाव लड़ चुकी है. लेकिन दोनों को हार का सामना करना पड़ा था. मांझी की पार्टी का दावा है कि यह सीट उनकी पार्टी ही निकाल सकती है.
Comments are closed.