City Post Live
NEWS 24x7

अयोध्या में आज VHP की धर्मसभा, राम मंदिर निर्माण को लेकर बनेगी रणनीति

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

अयोध्या में आज VHP की धर्मसभा, राम मंदिर निर्माण को लेकर सरकार पर बनेगी रणनीति

सिटी पोस्ट लाइव : लोक सभा चुनाव को देखते हुए एकबार फिर से अयोध्या राम मंदिर सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनने लगा है. अयोध्या में आज 25 नवंबर रविवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) धर्मसभा शुरू हो गई है. धर्मसभा के माध्यम से आज संत और धर्माचार्य राम मंदिर निर्माण की तारीख तय करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे. इस सभा में दो लाख से ज्यादा लोग भाग ले रहे हैं. आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य संगठनों से जुड़े करीब 50 से 60 महत्वपूर्ण लोग अपना विचार रखेगें. धर्म सभा को लेकर  अयोध्या को किले में तब्दील कर दिया गया है.

आज दो से तीन लाख रामभक्त अयोध्या पहुंचेंगे.शनिवार से ही लोगों का पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया है. सारे होटल बुक हो चुके हैं. साधू संत गंगा किनारे टेंट में डेरा डाले हुए हैं.हाइवे पर वाहनों का रेला लगा हुआ है. धर्मसभा का कार्यक्रम सुबह करीब 11 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा.लेकिन सुबह से ही मैदान में साधू संत डेरा डाल चुके हैं. शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे अपने परिवार और समर्थकों के साथ शनिवार को ही अयोध्या पहुंच चुके हैं.  भारी संख्या में आए शिव सैनिकों को शनिवार रात एक विशेष ट्रेन से नासिक के लिए रवाना किया गया. जबकि रविवार को भी एक विशेष ट्रेन शाम 4:00 बजे अयोध्या से ठाणे के लिए निकलेगी.

इधर बिहार की राजधानी पटना में गंगा महाआरती का आयोजन किया गया.  इस महाआरती का आयोजन बिहार शिव सेना ने किया. पटनासिटी के कंगन घाट पर गंगा महाआरती की गई. कार्यकर्ताओं ने मंदिर और सरकार के नारे के साथ आरती को संपन्न किया.  इस मौके पर शिव सेना ने कहा कि राम मंदिर चुनावी मुद्दा न बने बल्कि राम मंदिर बने.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.