City Post Live
NEWS 24x7

एम्स से लालू को खदेड़ा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

साजिश के तहत भेजा जा रहा मुझे रांची, कोई सुविधा नहीं है रिम्स में – लालू

सिटीपोस्टलाईव: सोमवार को एम्स से छुट्टी मिलने के बाद लालू ने एक ट्वीट कर कहा कि, मैं वापस रांची अस्पताल में स्थानांतरित नहीं होना चाहता, क्योंकि अस्पताल में मेरी बीमारियों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। लालू ने ट्वीट के जरिये एम्स से अनुरोध किया है कि,उन्हें रांची न भेजे। इसके साथ ही एम्स से निकलते वक़्त रिपोर्टर से बात करते हुए कहा कि “साजिश के तेहत मुझे रिम्स भेजा जा रहा है और मेरी जान को खतरा है”| इसके साथ ही उन्होंने कहा की अगर मुझे कुछ भी हुआ तो उसकी पूरी जिम्मेदारी एम्स की होगी|” गौरतलब है कि चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष बीमारी के कारण दिल्ली के एम्स में इलाज करा रहे हैं|लालू को एम्स से डिस्चार्ज करने के फैसले पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आलोचना की है| तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह आनन-फानन में यह फैसला किया गया है उस से लालू यादव की जान पर बन सकती है| हालांकि एम्स की तरफ से यह कहा गया है कि लालू यादव के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और वह यात्रा के लिए पूरी तरह फिट हैं और इसलिए उन्हें रांची मेडिकल कॉलेज रिफर किया जा रहा है| जबकि तेजस्वी यादव ने नाराजगी जताते हुए कहा है की पापा की तबीयत अभी बिलकुल ठीक नहीँ है और एम्स उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है| बहरहाल लालू यादव का पूरा परिवार इस फैसले से बेहद चिंतित हैं और उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहें हैं|

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.