#citypostlive जाले : भाजपा विधायक जीवेश कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत 30 लाख 37 हजार 200 की लागत से राढ़ी दक्षिणी पंचायत के बिहारी गांव में मुख्य सड़क से दलित टोला बिहारी तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनके अनुशंसा से राढ़ी दक्षणी पंचायत में 85 लाख रुपए का कार्य चल रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को कोई मुद्दा मिल नहीं रहा, जब कोई मुद्दा नहीं मिलता है तो, कोरी काल्पनिक झूठ, कभी राफेल मामले पर तो कभी कोई और मामले को उठाकर चुनावी मुद्दा बनाना चाह रहा है और लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कीया जा रही है। जाले में अनवरत विकास कार्य चल रहे हैं। हम सबका साथ सबका विकास के साथ चलते हैं और हमारी सरकार का भी नारा है सबका साथ सबका विकास। इस अवसर उन्होंने बिहार सरकार तथा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं। महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। सरकार के योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने तथा प्रचार-प्रसार करने का भी भारतीय जनता पार्टी उपस्थित कार्यकर्ता से आह्वान किया। सभा की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष दुर्गानंद झा ने किया। मंच का संचालन जाले मंडल के अध्यक्ष विनय कुमार झा ने की। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष डॉ0 राघवेंद्र प्रसाद व पंचायत के कार्यकर्ता मौजूद थे।
Read Also
Comments are closed.