City Post Live
NEWS 24x7

कर्नाटक : यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, हादसे में करीब 25 लोगों की मौत, कई जख्मी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

कर्नाटक : यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, हादसे में करीब 25 लोगों की मौत, कई जख्मी

सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक के मांड्या में शनिवार को हुए भीषण बस हादसे में लगभग 25 लोगों की मौत हो गई. पांडवपुरा इलाके के कनंगना मरादी गांव में वीसी नहर के पास हुए इस हादसे के शिकार लोगों में अधिकांश स्कूली बच्चे हैं. मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी हुई एक बस अनियंत्रित होकर वीसी कैनाल (नहर) में पलट गई. यह हादसा दोपहर करीब 12:25 पर हुआ. जिस वक्त ये हादसा हुआ बस में 35 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए लोगों में अधिकतर स्कूली बच्चे थे. सभी बच्चे स्कूल से हाफ डे में घर लौट रहे थे तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने हादसे पर दुख जताया है. वहीं हादसे के बाद कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री हादसे वाले स्थान पर पहुंचे और कहा कि संभवत: ड्राइवर की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि वह हादसे की सही वजह का पता लगा लेंगे.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस मांड्या से पांडवपुरा जा रही थी और नहर में गिरने के बाद पानी में डूब गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस तेज गति से भाग रही थी जिससे ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया. मुख्यमंत्री ने हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला कमिश्नर और जिला इंचार्ज सीएस पुत्तराजू से घटना के बारे में पूछा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट कर हादसे में मृतक लोगों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में बताया गया कि कुमारस्वामी ने जिले के प्रभारी मंत्री सी एस पुत्तराजू और जिले के उपायुक्त से इस बारे में बातचीत की और उन्हें तत्काल दुर्घटनास्थल पहुंचने और बचाव कार्यो की निगरानी करने का निर्देश दिया. बता दें कि राज्य में बीते आठ दिनों के अंदर हुआ यह दूसरा बड़ा हादसा है. इससे पहले 6 टूरिस्टों की मौके पर मौत हो गई थी और 10 गंभीर रूप से घायल हुए थे. यह हादसा हुबली के किनारे नेशनल हाईवे 63 पर हुआ था. इस हादसे में मुबंई से आ रहे एक सवारी बस की भिडंत लॉरी से हो गई थी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.