City Post Live
NEWS 24x7

औरंगाबाद में हथियार के साथ हार्डकोर नक्सली धनंजय यादव गिरफ्तार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के औरंगाबाद जिले में मुथाना पुलिस ने खैरा सरीम से देव मोड़ जाने वाली सड़क से शुक्रवार देर रात भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली धनंजय उर्फ मोनू यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, कारतूस एवं बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर खैरा सरीम गांव से दो आईईडी, एक देशी कार्बाइन, नक्सली बैनर और कोडेकस वायर बरामद किया है.

 

 

 

शनिवार को ASP के नेतृत्व में औरंगाबाद पुलिस ने छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली धनंजय यादव को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक़ इस छापेमारी में नक्सली धनंजय यादव के पास से एक देशी कार्बाइन, कट्टा, दो बरामद बम उड़ाने का तार और एक बैनर भी बरामद किया गया है. इस बैनर को गेल इंडिया कम्पनी से लेवी लेने के लिए टांगा गया था. मिली जानकारी के अनुसार  ASP को सुचना मिली थी कि नक्सली धनंजय यादव किसी वारदात को अंजाम देने के फ़िराक में है. जिसके बाद ASP ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर नक्सली धनंजय को दबोच लिया. बता दें धनंजय पर कई वारदात के आरोप लगे हैं. धंनजय को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कई दिनों से उसके पीछे लगी थी.

 

जानकारी के अनुसार ASP ने पुलिस टीम और STF के साथ देर रात को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरन गांव में छापेमारी कर प्रतिबंधित नक्सल संगठन भारत कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) के उग्रवादी धनंजय उर्फ़ मोनू यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. इस मिशन में कई थाना के थानाध्यक्ष भी शामिल थे. बता दें कि 18 नवंबर को भी पुलिस ने कोंच थाना क्षेत्र से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. जिनसे भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था. इस मामले में केस दर्ज कर सुरक्षाबलों द्वारा संलिप्त नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें – पटना पुलिस की नयी कारिस्तानी, महिला को उठाया गोद में

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.