City Post Live
NEWS 24x7

तेज के तलाक पर बोले राजद के रघुवंश-“तेजप्रताप को बरगलाया गया”

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइवः लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का पत्नी ऐश्वर्या से तलाक का फैसला लगातार सुर्खियों में है. उनके इस फैसले की वजह से पूरा परिवार परेशान है. तलाक के फैसले के बाद मीडिया के सामने भी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाने वाले तेजप्रताप यादव अपने परिवार से भी नाराज बताये जा रहे हैं और घर से दूर वृंदावन में है.  इस बीच तेजप्रताप यादव के तलाक पर राजद के कद्दावर नेता  का बयान सामने आया है. रघुवंश प्रसाद ने  एक तरह से अपने बयान के जरिए तेजप्रताप का बचाव करने की भी कोशिश की है और इस फैसले का ठीकरा दूसरों के सर फोड़ दिया है.

 

रांची के रिम्स में राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने पहुंचे रघुवंश प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि -“तेजप्रताप यादव को बरगलाया गया है. उन्होंने कहा कि  -“यह पूरी तरह से पारिवारिक विवाद है. हर पति-पत्नी में झगड़ा होता है और अभी विवाह के एक साल भी नहीं हुए, ऐसे में क्या तलाक का पिटीशन पड़ सकता है. किसी वकील की गलती के कारण यह सब हुआ है. इन सब विवादों को सुलझाया जा रहा है और लालू का परिवार इस विवाद को सुलझाने में सक्षम है.” गौरतलब है कि 5 महीने पहले लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी बिहार के मुख्यमंत्री रहे दारोगा प्रसाद राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ हुई थी. शादी के महज पांच महीनों में हीं तेजप्रताप ने पत्नी ऐश्वया से तलाक का फैसला लेकर सबको चैंका दिया है.

हांलाकि उन्हें मनाने की कोशिश भी लगातार होती रही है. पिता लालू यादव ने भी रांची बुलाकर समझाया ताकि तेजप्रताप अपना फैसला बदलें लेकिन उन्होंने यह साफ किया कि वे अपना फैसला नहीं बदलेंगे. इस मसले पर कल तेजप्रताप यादव का एक ट्वीट भी सामने आया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि -“टूटे हुए जिन रिश्तों में गांठ पड़ जाती है वे दुबारा नहीं जुड़ते.”

 

यह भी पढ़ें – पटना की बेशर्म पुलिस, महिला को सरेआम उठाया गोद में

 

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.