City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी यादव के बंगले को लेकर रार, जबरन खाली कराने का आदेश, क्या करेगें तेजस्वी?

महेश्वर हजारी बोले – समझदार हैं तेजस्वी, खुद खाली कर दें बंगला, नही तो प्रशासन कराएगा खाली

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तेजस्वी यादव के बंगले को लेकर रार, जबरन खाली कराने का आदेश, क्या करेगें तेजस्वी?

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डीप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बंगले का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा.  अब सरकार उन्हें कानून का डंडा दिखाने लगी है. भवन निर्माण विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने उनका बंगला खाली करवाने का आदेश जिला प्रशासन को दे दिया है. मंत्री ने कहा कि माननीय तेजस्वी यादव जी एक सम्मानित नेता हैं. वो समझदार हैं. वो उम्मीद करते हैं कि वगैर किसी विवाद के वो बंगला अब खाली कर देगें .क्योंकि कोर्ट का आदेश भी आ चूका है. लेकिन तेजस्वी यादव बंगला खाली करने के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. तेजस्वी को 5 देश रत्न मार्ग वाला बंगला उनके डीप्टी सीएम रहते वक्त दिया गया था. लेकिन बिहार में नेता प्रतिपक्ष होते हुए भी वे इस बंगले में बने हुए हैं.इसी बंगले को खली कराने को लेकर विवाद चल रहा है.

तेजस्वी से बंगला खाली कराने को लेकर भवन निर्माण विभाग ने सख्त रवैया अपना लिया है. महेश्वर हजारी ने कहा कि तेजस्वी कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे. हजारी ने कहा कि भवन निर्माण विभाग उन्हे बंगला नहीं दे सकता है. उन्होंने  बंगले के आवंटन के  नियमों का हवाला देते हुए कहा कि पहली बार विधायक बने नेता को सेंट्रल पुल का बंगला नहीं दिया जा सकता. उन्होंने तेजस्वी यादव को भवन विभाग के बजाए राजभवन को पत्र लिखने की सलाह भी दे डाली है.

आपकों बता दे कि देशरत्न मार्ग का बंगला तेजस्वी कसे उस वक्त दिया गया था जब वे बिहार के उपमुख्यमंत्री हुआ करते थे. लेकिन बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद सुशील मोदी बिहार के डीप्टी सीएम बने . ऐसे में यह बंगला उन्हें एलॉट होना है. लेकिन अभी भी तेजस्वी इस बंगले में बने हुए हैं.पहले एसी खबरें थी की तेजस्वी यादव को सुशील मोदी वाला बंगला मिल सकता है. लेकिन भवन विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी के अनुसार पहली बार विधायक बने नेता को सेंट्रल पुल का बंगला नहीं दिया जा सकता है. ऐसे में अब अगर तेजस्वी यह बंगला छोड़ते हैं तो उन्हें सरकार की ओर से कोई और बंगला नहीं मिलेगा.अब देखना ये है कि तेजस्वी यादव खुद इस बंगले को छोड़ देते हैं या फिर इसे जिला प्रशासन जबरन खाली करवा पाता है या नहीं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.