राबड़ी देवी ने कहा- उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा लेकिन फंसाने वाले बचेगें नहीं
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पत्नी और बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की माता राबडी देबी का तेवर आक्रामक है. दिल्ली से लौटने के बाद राबड़ी देवी ने जेडीयू-बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने मंजू वर्मा से लेकर आइआरसीटीसी मामले के बहाने नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा. राबडी देबी ने कहा कि वो पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की तरह भागने वाली नहीं हैं. उन्हें और उनके परिवार को साजिश के तहत फंसाया गया है जिसका वो मजबूती से मुकाबला कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वो समय पर कोर्ट जाती हैं और जांच एजेंसियों के सामने भी हाजिर होती हैं. राबडी ने कहा कि उन्हें कोर्ट पर भरोसा है. उन्हें इंसाफ भी मिलेगा और फंसाने वाले नहीं बचेंगे.
राबड़ी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं कि वे न किसी को बचाते हैं और न किसी को फंसाते हैं. लेकिन, रेलवे होटल मामले में हमारे हमें ही नहीं, बल्कि हमारे परिवार को साजिश के तहत फंसाया गया है.उन्होंने यह भी कहा कि आइआरसीटीसी मामले में रेलवे और सीबीआई ने हमारी फैमिली को क्लीन चिट दे दी थी. इसके बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रेशर देकर हम लोगों के खिलाफ केस कराया और फंसाया.
राबडी देबी आज ही दिल्ली की पटियाला कोर्ट में हाजिर होने के बाद तेजस्वी यादव के साथ पटना लौटी हैं. राबडी देबी अपने पति की सेहत को लेकर चिंतित जरुर हैं लेकिन अपने और अपने परिवार के खिलाफ चल रहे केस मुकदमों से डरी सहमी नहीं हैं.गौरतलब है कि सीएम आवास पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा को लेकर भी वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसी थीं.
Comments are closed.