City Post Live
NEWS 24x7

हाजीपुर : लालगंज के गांव में लगी भीषण आग, अगलगी ने 6 परिवारों का छिना आशियान

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

हाजीपुर : लालगंज के गांव में लगी भीषण आग, अगलगी ने 6 परिवारों का छिना आशियान

सिटी पोस्ट लाइव : लालगंज थाना क्षेत्र के रौदीपोखर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब झोपड़ीनुमा घर में अचानक भीषण आग लग गई. आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग इतना बिकराल रूप धारण कर लिया कि आग पर काबू पाना असंभव हो गया था. और सब कुछ जलकर राख हो गया. इस अगलगी कांड में छह परिवार का आशियाना जल जाने के बाद बेघर हो गया. ऐसे में पीड़ित परिवार ने प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है. पीड़ित घर वालों का कहना है कि सुबह में ही सभी खेत में काम करने चले गए थे.

इसी दौरान घर में आग लग गई. गावँ के लोग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ पीड़ित परिवार के मुताबिक इस अग्निकांड में घर में रखे थोड़ी बहुत जेवरात और कपड़े और खाने के सामान जलकर राख हो गए हैं. जिसके चलते हैं उनके सामने मुसीबत खड़ी हो गई है. हालांकि घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगलगी कांड की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने प्रशासन की ओर से हर संभव मदद देने की बात कही गई है.

वही परिजनों में पांचू पासवान, पिता स्वर्गीय बैजू पासवान, बछु पासवान, मनीष पासवान, पिता स्वर्गीय अकलू पासवान, संजीत पासवान, राजीव पासवान, पिता लखिन्द्र पासवान ने बताया कि हमलोग मजदूरी करने करने खेत मे गए थे. इसी दौरान घर मे आग लग गई और सभी जलकर खाक हो गए. एक 5 वर्षीय बच्ची को बचा लिया गया. अन्यथा जलकर खाक हो जाती. वही जानकारी मिलते ही घटारो मध्य के मुखिया पति भवेश सिंह, वार्ड कमिश्नर मनीष कुमार, पंचायत समिति अभिषेक कुमार भारती, समेत लालगंज थाना के गस्ती दल समेत बीडी सिंह पहुंचकर लोगों को सांत्वना दी,. साथ ही खाद्य पदार्थों सहित तत्काल मुखिया द्वारा पैसे भी दिए गए. इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकारी सहायता के रूप में मिलनेवाली राशि तत्काल मुहैया करवाई जाएगी.

हाजीपुर से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.