12 दिनों से लापता प्रभु पासवान की लाश बरामद : स्थानीय लोगों ने थाने को घेरा, काटा बबाल

City Post Live - Desk

12 दिनों से लापता प्रभु पासवान की लाश बरामद : स्थानीय लोगों ने थाने को घेरा, काटा बबाल

सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा जिला मुख्यालय के सराही के रहने वाले प्रभु पासवान बीते 11 नवम्बर से लापता थे। परिजनों ने सदर थाने में दूसरे दिन ही आवेदन देकर अपहरण कर हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। कई लोगों को नामजद आरोपी भी बनाया गया था। लेकिन इस मामले में सहरसा पुलिस पूरी तरह से सुस्त और उदासीन बनी रही। निचले स्तर से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारी बीते 21 नवम्बर को सहरसा पटेल मैदान में आहूत अति पिछड़ा सम्मेलन की सफलता में व्यस्त रहे। चूंकि इस कार्यक्रम में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को आना था, लिहाजा पुलिस अधिकारी के लिए उस सम्मेलन को सफल बनाना ज्यादा जरूरी था। बीती देर शाम सदर थाना के पसराहा के एक पोखर किनारे से प्रभु पासवान की लाश बरामद हुई है।

सुबह में परिजनों ने लाश की पहचान कर ली। फिर उसके बाद सराही सहित स्थानीय लोगों का गुस्सा पुलिस पर उबल पड़ा।आक्रोशित लोगों ने थाना चौक और कुंवर सिंह चौक को जाम कर दिया और सदर थाना घुसकर जमकर हंगामा किया। सहरसा एसपी राकेश कुमार और सदर एसएचओ आर.के.सिंह के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की। सहरसा एसपी राकेश कुमार तीन दिनों के अवकाश पर हैं। आक्रोशित लोगों को शांत करने का जिम्मा तेजतर्रार एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी और सदर एसडीओ शम्भूनाथ झा ने उठायी। इनदोनों अधिकारियों ने मृतक के परिजन और गुस्साए लोगों को खूब समझाया कि आरोपियों की त्वरित गति से गिरफ्तारी होगी और मृतक के साथ पूरा न्याय होगा। इसी बीच लोजपा नेत्री सरिता पासवान ने मौके पर पहुंचकर पहले तो पुलिस अधिकारियों का जमकर क्लास किया फिर आक्रोशित लोगों को शांत कराया।

सरिता पासवान ने मृतक के परिजन को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी सेवा में बहाल करने की मांग की सरिता पासवान ने कहा कि खासकर इस मामले में एसपी की काफी निष्क्रियता रही,जिस वजह से प्रभु पासवान की हत्या हो गयी। पुलिस को सरिता पासवान ने पूरी तरह से कटघरे में खड़ा कर दिया। लाश की स्थिति की बात करें, तो लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी। मृतक का पूरा शरीर फुला हुआ था जिससे नाक फाड़ू बदबू आ रही थी। मृतक की पहचान पत्नी और बच्चों ने बड़ी मुश्किल से की। इस मामले में हमने जब सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी से बात की, तो उन्होंने कहा कि सदर थाना में कांड अंकित कर पुलिस तफ्तीश में जुटी थी। लेकिन प्रभु पासवान का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। बीती देर शाम पुलिस ने लाश की बरामदगी की है ।

इस मामले में आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी कर,अग्रतर कारवाई की जाएगी। हमारे इस सवाल की सहरसा में अपराध का ग्राफ बढ़ा है का जबाब देते हुए श्री तिवारी ने कहा कि सभी मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी और कारवाई हो रही है। जाहिर तौर पर ऐसे बयान पुलिस अधिकारियों के तकिया कलाम होते हैं। मृतक प्रभु पासवान को पांच बेटे और एक बेटी है। मृतक चापाकल मिस्त्री का काम करता था। वैसे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक जमीन की दलाली भी करता था। ऐसे में पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती है कि वह हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ-साथ हत्या की वजह का भी खुलासा करे। वैसे सहरसा में पुलिस अपराधियों के सामने घुटने टेक चुकी है और वह पूरी तरह से बैकफुट पर है।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

TAGGED:
Share This Article