मुंगेर में हथियारों का मिलना जारी, फिर एक AK-47 बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : मुंगेर से AK-47 रायफल के मिलने का सिलसिला जारी है. जिले की पुलिस ने छापेमारी कर फिर एक AK-47 रायफल बरामद किया है. ये बरामदगी दो दिन पहले पटना पुलिस लाइन से गिरफ्तार पुलिस जवान की निशानदेही पर हुई है. आपको बता दें कि इस कांड से जुड़े तस्कर मंजर आलम उर्फ मनजीत की गिरफ्तारी के बाद से अब तक 21 AK-47 रायफल बरामद किए जा चुके हैं.
बता दें इससे पहले मुंगेर में गुरुवार को दिल्ली पुलिस से छीने गए सरकारी पिस्तौल, आठ कारतूस और मोबाइल मुंगेर के हजरतगंज और चुरंबा से बरामद किये गये हैं. मामले में दिल्ली और मुंगेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चुरंबा के मो. नन्हे, मो. बाबर और हजरतगंज के मो. गोल्डन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सभी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गई. 2 नवंबर को दिल्ली के सीलमपुर थाने के हेड कांस्टेबल विक्रम एक मामले का बीच-बचाव कर रहे थे. उसी दौरान बदमाशों ने उनसे सरकारी पिस्तौल, आठ कारतूस और मोबाइल छीन लिए. पुलिस के अनुसंधान में मोबाइल लोकेशन मुंगेर का मिल रहा था. इसके बाद टीम जांच के लिए मुंगेर पहुंची। मुंगेर पुलिस के सहयोग से वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के चुरंबा से नन्हे और बाबर को गिरफ्तार किया गया.
वहीं AK-47 रायफल को मुफस्सिल थाना के दियारा इलाके से एक गाय के बथान से बरामद किया गया. बताया रहा है कि गिरफ्तार पटना पुलिस जवान धर्मवीर ने पूछताछ में मुंगेर के एक शख्स का नाम लिया था. उसने भी तस्करों से AK-47 खरीदा था. एसपी बाबू राम ने बताया कि धर्मवीर के बताने के बाद तीन लोगों को उठाया गया और हथियार बरामद किया गया. आपको बता दें कि 21 नवंबर की रात इसी सिलसिले में मुंगेर पुलिस ने पटना पुलिस लाइन में छापेमारी की थी. पुलिस की टीम ने इस मामले में एक जवान धर्मवीर को गिरफ्तार किया था. इसने भी तस्करों से हथियार खरीदे थे. इससे पहले बुधवार को ही मुंगेर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में भी छापेमारी अभियान चलाया था.
मुंगेर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.