City Post Live
NEWS 24x7

गोवा में बिहार महोत्‍सव 2018 का शुभारंभ, शारदा सिन्हा की आवाज से श्रोता मंत्रमुग्ध

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

गोवा में बिहार महोत्‍सव 2018 का शुभारंभ, शारदा सिन्हा की आवाज से श्रोता मंत्रमुग्ध

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं कला संस्कृति निदेशालय, गोवा के तत्वावधान में गोवा की सांस्कृतिक राजधानी माने जाने वाले फोंडा के सांस्कृतिक केन्द्र राजीव गांधी कला केन्द्र में बिहार महोत्सव 2018 का शुभारंभ हो चूका है. गोवा की राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा ने दीप प्रज्व्लित कर समारोह का शुभारम्भ किया. इस दौरान कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, कला एंव संस्कृति विभाग, गोवा के मंत्री गोविंद गाउडे, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के उप सचिव तारानंद वियोगी और राजीव गांधी कला केंद्र के उपाध्यक्ष अजित केरकर मौजूद रहे.

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती सिन्हा ने कहा कि इस आयोजन के लिए मैं दोनों मंत्रियों को आशीर्वाद देती हूं. हमारी संस्कृति, हमारी पहचान है. इस आयोजन में भारतीय संस्कृति की मानवीय मूलक झलक दिखती है, जो दो लोगों के हृदय से मिलाप पर होता है. ऊपर से हम कुछ भी हों, मगर अंदर से हम सब एक हैं. राज्यपाल ने अपने संबोधन के दौरान बचपन के दिनों को याद करते हुए एक गीत भी गाया.

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि गोवा में अभी टूरिस्ट सीजन है. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिल भी चल रहा है. इस अवसर पर बिहार महोत्सव के आयोजन के जरिये  गोवा के साथ दुनिया भर के लोगों के सामने उन्हें बिहार की ब्रांडिंग का अवसर मिला है. इस आयोजन के माध्यम से बिहार की मुकम्मल सांस्कृतिक छवि प्रस्तुत करने की कोशिश की जा रही है. बिहार के खान पान की विशिष्टता, हस्तशिल्प, मिथिला चित्रकला,पहनावे के स्टाल लगाए गए हैं. इस अवसर बिहार ललित कला अकादमी द्वारा बिहार के विभिन्न शैलियों के साथ समकालीन कला के उत्कृष्ट चित्र प्रदर्शित किए गए हैं.उन्होंकने कहा कि बिहार के इतिहास से सभी परिचित हैं. अब इस आयोजन से गोवा में मौजूद तमाम लोग बिहार की संस्कृकति को भी जानें, यही हमारा मकसद है. इसके अलावा उन्होंेने गोवा के मंत्री गोविंद गाउडे को बिहार में सांस्कृातिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित भी किया.

बिहार महोत्सपव 2018 का आगाज पद्मभूषण शारदा सिन्हाब की लोकप्रिय आवाज में लोकगीत के साथ हुआ, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए. इसके बाद बिहार के पारंपरिक लोक नृत्यम की प्रस्तुआति लोक कला प्रदर्शन केंद्र, पूर्णिया द्वारा किया गया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. तो रजनीश कुमार ने उप शास्त्री य संगीत, रीता दास ने सरोद वादन और बेतिया के सुमित आनंद ने ध्रुपद गायन से मोहत्सिव में शामिल हो रहे लोगों का मन मोह लिया.

इसके बाद बिहार संगीत नाटक अकादमी द्वारा बिहार गौरव गान और राजीव रंजन कथक नृत्यह का भी मनोरम प्रस्तुदति हुई. वहीं, महोत्साव के दूसरे दिन 23 नवंबर 2018 को बिहार दर्पण, सुरांगन के जरिये बिहार दर्शन कराया जायेगा. नीतू कुमारी नूतन बिहार की लोकगीत की प्रस्तुकति देंगी. उसके बाद चर्चित नृत्यह नाटिका आम्रपाली का मंचन नीलम चौधरी करेंगी. वहीं, राम प्रकाश मिश्र ठुमरी की प्रस्तुीति देंगे. अमर आनंद, रानी कुमारी और नीतू नवगीत और सत्येंौद्र कुमार लोकगीत का रंगारंग प्रस्तुरति देंगे. तो मो. इजराईल पमरिया नृत्यद और प्रशांत मल्लिक के ध्रुपद गायन के साथ दूसरे दिन का समापन हो जायेगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.