City Post Live
NEWS 24x7

बैंक के सूचना पट्ट पर गलत धाराओं का उल्लेख

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

#citypostlive दरभंगगा : कहावत है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं या यूं कहे कि आगाज के वक्त दिखने वाले लक्षणों से ही, अंजाम का पता लग जाता है। भले ही कोई इसे सत्य पर असत्य का प्रचार कहें। वाकया बैंक आॅफ इंडिया शाखा दरभंगा से संबंधित है। उक्त बैंक द्वारा नागरिकों को जागरूकता हेतु बैंक के हॉल में नोटिस बोर्ड में अंकित गलत अपराध धारा चकित करने वाली है। सरकारी कार्य में बाधा /रुकावट के लिए भा.द.वि. की धारा 353 बनाई गई है। लेकिन बैंक आॅफ इंडिया ने भा.द.वि की धारा 354 अंकित कर रखा है जो कि सरासर गलत है। बैंक का यह कार्य यहां आने वाले लोगों के बीच हास्यास्पद बना हुआ है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.