City Post Live
NEWS 24x7

सरकार ने CM हाउस से CCTV कैमरा हटाया, तेजस्वी यादव ने लगाया था जासूसी का आरोप

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सरकार ने CM हाउस से CCTV कैमरा हटाया, तेजस्वी यादव ने लगाया था जासूसी का आरोप

सिटी पोस्ट लाइव  : अपने बंगले की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी किये जाने के तेजस्वी यादव के अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेहद गंभीरता से लिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बंगले के निकट लगाये गये CCTV कैमरे को हटा लिया गया है.दरअसल, ये कैमरे मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा को लेकर लगाईं गई थी. लेकिन तेजस्वी यादव ने इसे अपनी निजता में दखल-अन्दाजी करार दिया था. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीसीटीवी कैमरा के जरिये खुफियागिरी का आरोप लगा दिया था. इस CCTV कैमरे को ​लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई थी. इसे लेकर आरजेडी  लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा था.

लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास की दीवारों पर लगे उन सभी सीसीटीवी कैमरों को हटा लिया है, जिनको लेकर तेजस्वी यादव को आपति थी. पटना के 5 देशरत्न मार्ग स्थित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बंगले के निकट लगे CCTV कैमरे को सरकार की ओर से हटा लिया गया है. दरअसल, ये कैमरा लगाने का फैसला पुलिस मुख्यालय ने लिया था. अब मुख्यमंत्री के आदेश पर कैमरे को हटा लिया गया है. जाहिर है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को तूल नहीं देते हुए कैमरे हटा लेने का अहम् फैसला लिया है.आरजेडी इसे अपनी जीत बता रहा है .लेकिन राजनीतिक समीक्षक इसे नीतीश कुमार की समझदारी बता रहे हैं.

गौरतलब है कि जब छठ पर्व के ठीक दूसरे दिन CCTV कैमरे को लेकर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर हंगामा मचा दिया था. तेजस्वी यादव ने इसे लेकर एक वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया था. इसके बाद यह मामला  सियासी हो गया था.तेजस्वी यादव ने कैमरे को लेकर नीतीश सरकार पर उनकी जासूसी कराने का आरोप लगाया था. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा भी था कि ‘नीतीश जी, आपकी पुलिस और आपको अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार है. लेकिन हमारे बेडरूम, आवास के अंदर मुख्य भवन के द्वार, रसोई, आवासीय कार्यालय और आवासीय निजता में 360 डिग्री के HD कैमरा लगाकर तांक-झांक करने का अधिकार नहीं है. आप हमारे घर के बाहर मेन गेट पर कैमरा लगवाइए हमें कोई दिक़्क़त नहीं.’

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि सीएम आवास तीन ओर से मेन रोड से घिरा है, नेता प्रतिपक्ष का घर चौथे साइड है, फिर भी CCTV कैमरा नेता प्रतिपक्ष के आवास की ओर लगाया गया है. उन्होंने यह भी कहा था कि मुझ पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने सवाल दागा कि क्या यह नीतीश जी की सुरक्षा या कई अन्य असुरक्षाओं, निराशाओं और आशंकाओं के लिए है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.