कन्हैया कुमार पर हिंदू सेना ने फेंकी गई स्याही, कहा- गद्दारों को मिली सबक
सिटी पोस्ट लाइव : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जेएनयू के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के ऊपर स्याही फेंकी गई है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्य़क्रम में शामिल होने पहुंचे कन्हैया कुमार को ग्वालियर में भारी विरोध का सामना करना पड़ा. हिंदू सेना के एक कार्यकर्ता ने कन्हैया कुमार पर स्याही फेंक दी. कन्हैया कुमार पर स्याही फेंकने वाले मुकेश पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हिन्दू सेना का कार्यकर्ता मुकेश पाल ने भारत माता की जय के नारे लगाये. दो शीशी स्याही कन्हैया और मेवाणी पर फेंक दी. स्याही फेंकते ही वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने मुकेश को धर दबोचा . स्याही फेंकने के बाद मुकेश पाल ने मीडिया से कहा कि भारत माता के गद्दारों का उनका सबक मिल गया है.बता दें कि हिंदू सेना ने पहले ही ऐलान किया था कि अगर कन्हैया और मेवाणी गालव ऋषि की तपोभूमि ग्वालियर में कदम रखेंगे तो उनका मुंह काला कर दिया जाएगा. कन्हैया और मेवाणी ग्वालियर में संविधान बचाओ यात्रा में शामिल होने के लिए आए थे.
स्याही फेंकने की घटना पर कन्हैया कुमार ने कहा कि स्याही फेंकने से किसी का मुंह काला नहीं होता. उसके कर्मो और कुकर्मों से मुंह काला होता है. वो लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेगें. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करनेवाले उनके ऊपर स्याही फेंके या बम कोई असर नहीं पड़ने वाला.