आज रोहतास दौरे पर हैं CM नीतीश, शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज का करेगें शिलान्यास
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव की चिंता छोड़ राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से अलग होकर लगातार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे में जुटे हुए हैं. बाल्मीकि नगर से लौटने के बाद आज वो रोहतास पहुँच गए हैं. रोहतास में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं. लोग उनके इस विकास दौरे को भी आगामी लोकसभा से जोड़ कर देख रहे हैं. JDU नेता लोगों को सीएम के आने के फायदे गिना रहे हैं. उनके अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के खड़ारी प्रखंड सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. नीतीश कुमार ने खड़ारी सहित पुरे रोहतास की जनता को सौगात देने आ रहे हैं. शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का शिलान्यास होने से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कार्य पूरा हो रहा है. इस कॉलेज को खुल जाने से रोहतास के छात्रों को पढाई के लिए कही जाना नहीं पड़ेगा.
सोमवार को सीएम रोहतास में दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे. दोपहर 1:35 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करगहर प्रखंड के कुशाही गांव में स्व रामायण राय (मुखिया जी) की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद सीएम दोपहर 2:45 बजे करगहर के खराड़ी में शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन का शिलान्यास करेंगे. दो कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम शाम को वापस पटना लौट जाएंगे. शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन का शिलान्यास सीएम के द्वारा करने की सूचना के बाद वहां की जनता में खुशी का माहौल है. कार्यक्रम में सीएम के शामिल होने के कारण सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के आगमन से पहले पार्टी के नेता विधायक दिन रात तैयारियों में जुटे हैं. प्रशासन तैयारी में तो जुटा ही है. पार्टी के नेता और विधायक खुद घूम घूमकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.लेकिन विपक्ष के नेता नीतीश कुमार के इस कार्यक्रम और दौरे को लेकर सवाल उठा रहे हैं. आरजेडी नेता भाई बिरेन्द्र का कहना है कि चार साल मुख्यमंत्री जी को जनता याद नहीं आई. अब जब चुनाव सर पर है, वो जनता को भरमाने में जुट गए हैं. सरकारी कार्यक्रमों के बहाने सरकारी खर्चे पर अपनी पार्टी का काम निबटा रहे हैं.
यह भी पढ़ें – “आने वाले दिनों में नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी जेल में होंगे”-तेजस्वी यादव
Comments are closed.