City Post Live
NEWS 24x7

रविवार को मुंबई में रद्द हो गई जेट एयरवेज की 10 उड़ानें, एयरपोर्ट पर फंसे रहे यात्री

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रविवार को मुंबई में रद्द हो गई जेट एयरवेज की 10 उड़ानें, एयरपोर्ट पर फंसे रहे यात्री

सिटी पोस्ट लाइव : मुंबई में रविवार को जेट एयरवेज की 10 घरेलू उड़ानें कैंसिल हो जाने से लोग संकट में फंस गए. सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे. सूत्रों के अनुसार  पायलटों की कमी की वजह से उड़ानें रद्द करनी पडी है.जेट एयरवेज की तरफ से कहा गया कि संचालन संबंधी समस्या की वजह से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ानों को रद्द कर दिया गया.लेकिन सूत्रों की मानें तो पायलटों की कमी के कारण ऐसा किया गया है.

एयरलाइन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि  संचालन संबंधी दिक्कतों के कारण जेट एयरवेज को अपनी कुछ घरेलू उड़ानों को (18 नवंबर की) रद्द करना पड़ा. इन विमानों के यात्रियों को एसएमएस के जरिए उनके विमान रद्द होने की सूचना दे दी गई थी. नियामक नीति के अनुसार यात्रियों को दूसरे विमानों से भेजने की व्यवस्था की गई है और उन्हें फाइन भी दिया जा रहा है.

एयरलाइन ने कहा कि उन्हें यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है. वहीं एयरलाइन सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ समय से पायलट, इंजीनियरों और वरिष्ठ प्रबंधन के वेतन का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है. बजट की कमी के कारण एयरलाइन में पायलटों की कमी चल रही है. अच्छी खासी संख्या में पायलट एयरलाइन छोड़ चुके हैं. सूत्रों के अनुसार पायलटों की कमी के कारण अन्य पायलटों को ओवर टाइम करना पड़ता है. एयरलाइन आज मुंबई से 10 घरेलू उड़ानों को संचालित करने में असफल रही, क्योंकि उनके पास पर्याप्त पायलट नहीं थे.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.