City Post Live
NEWS 24x7

और बिगड़ गई है लालू यादव की तबीयत, ऑब्जर्वेशन में हैं लालू , राबडी चिंतित

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

और बिगड़ गई है लालू यादव की तबीयत, ऑब्जर्वेशन में हैं लालू , राबडी चिंतित

सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाले में सजायाफ्ता रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई है. उनके दाहिने घुटने के पीछे बड़ा सा घाव हो गया है .उसमें सूजन होने के कारण  उनके शरीर में इंफेक्शन का लेवल काफी बढ़ गया है. वह चल फिर नहीं पा रहे हैं.इन्फेक्शन रोकने के लिए दो एंटीबायोटिक्स शुरू किए गए हैं. इंसुलिन के साथ अन्य जरूरी दवाएं पहले से ही चल रही हैं.लालू यादव का वाल्व हाल ही में चेंज हुआ है. डॉक्टर की चिंता इस बात को लेकर है कि अगर इन्फेक्शन दिल तक पहुँच गया तो उनकी जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो जाएगा. 

डॉक्टर उमेश प्रसाद के अनुसार लालू यादव को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. एक-दो दिन देखने के बाद भी यदि उनकी तबीयत नहीं सुधरी तो उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने पर विचार किया जाएगा.डॉक्टरों के अनुसार लालू प्रसाद बड़े बेटे तेजप्रताप के पत्नी से तलाक की अर्जी के बाद से तनाव में पूरी नींद नहीं ले पा रहे हैं. बेटे की चिंता की वजह से उनकी तबियत और ज्यादा ख़राब हुई है.उनका ब्लड सुगर और ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल नहीं हो प् रहा है.

लालू यादव की तबियत खराब होने से उनका परिवार चिंतित है. रविवार को पटियाला कोर्ट में जाहिर होने के लिए दिल्ली जाने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देबी ने लालू यादव की बिगड़ती सेहत पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि विरोधी उनकी जान लेने पर तुले हुए हैं.IRCTC घोटाले के सिलसिले में आज राबडी देबी और तेजस्वी यादव को कोर्ट में हाजिर होना है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.