City Post Live
NEWS 24x7

उपेन्द्र कुशवाहा के अल्टीमेटम और नाराजगी से बेपरवाह हैं BJP नेता भूपेंद्र यादव

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

उपेन्द्र कुशवाहा के अल्टीमेटम और नाराजगी से बेपरवाह हैं BJP नेता भूपेंद्र यादव

सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा सुप्रीमो सीटों के बटवारे को लेकर बवाल मचाये हुए हैं. BJP को अल्टीमेटम दे रहे हैं और BJP के नेता सुशील कुमार मोदी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. लेकिन बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव इन सब बातों से बिलकुल बेपरवाह हैं. रविवार को बिहार भाजपा सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे  भूपेंद्र यादव ने कहा कि आपस में कोई खटपट नहीं है. NDA एकजुट है. उपेंद्र कुशवाह की नाराजगी पर बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि NDA एकजुट है, BJP किसी दाबाव में नहीं है. सीट शेयरिंग को लेकर उपेंद्र कुशवाहा से हमें कोई अल्टीमेटम नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र जी ने उनसे  मुलाकात की, लेकिन उन्होंने उन्हें कोई समस्या नहीं बताई.

गौरतलब है कि सीट शेयरिंग को लेकर BJP को अल्टीमेटम दिए जाने के बाद सुशील मोदी ने ट्विट के जरिये उपेन्द्र कुशवाहा पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्विट किया था- ‘भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र भाई मोदी की विश्वसनीयता और गरीबों, दलितों-पिछड़ों-अतिपिछड़ों के विकास में उनकी गहरी दिलचस्पी को देखकर 2014 में जनता ने एनडीए को भारी सफलता दिलायी. सभी घटक दलों ने मिलकर जनता की सेवा करते हुए देश को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी. लेकिन कुछ लोगों को अपने बारे में इतनी गलतफहमी हो गई है कि वे लगातार गठबंधन धर्म के विपरीत आचरण कर महागठबंधन के चार्जशीटेड नेताओं तक से मेल मिलाप में लगे हैं”.

फिर कुशवाहा ने रविवार को पलटवार किया. उन्होंने ट्विट किया- “‘बिलकुल सच कहा आपने, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तो देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की हर संभव कोशिश की. मगर, जरा, सृजन घोटाले पर भी तो कुछ बोलिए….?’  ‘मनन-चिंतन: कई लोग राजनीतिक पिछ्लग्गू होते हैं. छपास रोग से पीड़ित, मिजाज़ से अवसरवादी व घोर सत्तापरस्त…! इनकी उपयोगिता सहयोगी पार्टी/नेता का भोंपू के तौर पर बखूबी होता है. ऐसे लोग मच्छर की भांति खून पीकर अपनी ही पार्टी में मलेरिया-डेंगू फैलाते हैं और अपना वजूद जिंदा रखते हैं.’

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.