City Post Live
NEWS 24x7

नहीं लौटे तेजप्रताप, राबड़ी देवी से मिलकर रोते हुए निकली ऐश्वर्या की माँ

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

नहीं लौटे तेजप्रताप, राबड़ी देवी से मिलकर रोते हुए निकली ऐश्वर्या की माँ

सिटी पोस्ट लाइव  : लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने तो अपनी पत्नी से तालक लेने की अर्जी कोर्ट में देकर परिवार में कोहराम मचा दिया है. इस बीच तेजप्रताप कभी गया तो कभी बनारस तो कभी वृंदावन में घूमते नज़र आ रहे हैं. यहाँ तक की तेज प्रताप दिवाली और छठ पर्व में भी अपने घर नहीं लौटे. वहीँ इस मामले में अब  नयी खबर आई है. तेज प्रताप की पत्‍नी ऐश्‍वर्या की मां पूर्णिमा दास शनिवार की शाम राबड़ी देवी से मिलने उनके सरकारी आवास गईं थीं. करीब डेढ़ घंटे बाद वे वहां से रोते हुए निकलीं.

 

 

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय से तलाक के लिए परिवार न्‍यायालय में याचिका दायर की है. इस मामले में परिवार का साथ नहीं मिलने के कारण वे इन दिनों तीर्थों में पूजा-पाठ के लिए निकल गए हैं। बीते दिनों मां राबड़ी देवी ने गुरुवार को फोन पर उनसे बात की. राबड़ी देवी ने तेज प्रताप को समझाने की पूरी कोशिश की. दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। राबड़ी ने रूठे बेटे को मनाया तथा वापस लौटने को कहा. इसके बाद ऐश्‍वर्या की मां पूर्णिमा राय उनसे मिलने पहुंचीं थीं.

 

 

पूर्णिमा राय को उम्मीद थी कि शायद मां से बातचीत के बाद तेज प्रताप यादव के रुख में नरमी आयी हो. लेकिन लौटते वक्‍त उनकी आंखों के आंसू सारी कहानी कहते दिखे. वे कार में सवार होने के बाद लगातार अपने आंसू पोछ रहीं थीं. इससे माना जा रहा है कि तेज प्रताप के रूख में अभी नरमी नहीं आई है. कि मां राबड़ी देवी से बातचीत के बाद तेज प्रताप यादव ने कार्तिक पूर्णिमा के बाद घर लौटने की बात कही है. लेकिन इसके लिए उन्होंने शर्तें भी रखीं हैं. वे चाहते हैं कि ओमप्रकाश, मणिभूषण एवं मणि को घर से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया जाए. इसके साथ ही परिवार तलाक के उनके फैसले पर उनका साथ दे. बता दें लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. पत्नी से नाराज होकर उन्होंने शादी के छह महीने बाद ही कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है. उन्होंने इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह घुट-घुट कर जी रहे हैं.

यह भी पढ़ें – मुजफ्फरपुर में एटीएम फ्रॉड गिरोह के आठ शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.