एक बिहारी ने लिख दिया है PM मोदी के नाम 141 मीटर की चिट्ठी, किया सवालों का बौछार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मधेपुरा में एक युवक ने एक पत्र लिखकर एक नया कीर्तिमान बना दिया है. जिले के एक राजेश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम 141 मीटर लंबी चिठ्ठी लिखकर देश में बेरोजगारी, गरीबी, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवालों की बौछार कर दी है. मधेपुरा जिले के घेलाढ़ प्रखंड स्थित अर्राह गांव के रहने वाले राजेश कुमार ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि मोदी के नाम इस पत्र को लिखने के लिए उसने चार महीने कठिन मेहनत की है.
राजेश एक समाज सेवी हैं.राजेश का कहना है कि पीएम को पत्री लिखने का मकसद प्रधानमंत्री मोदी को ये बताना है कि देश की कानून व्यस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. बेरोजगारी विकराल रूप धारण कर चुकी है. किसान बेहाल और बदहाल हैं. नौकरी में आरक्षण के कारण देश बंट रहा है. यदि कोई जाति के नाम पर तो कोई आर्थिक आधार पर आरक्षण मांग रहा है.दीपक ने अपने पत्र के जरिये ये बताने की कोशिश की है कि किस तरह से हमारे देश की सत्ता की शीर्ष पर बैठा हर प्रभु जरुरी फैसलों की जगह लोकप्रिय फैसले ले रहा है. उन्होंने अपनी इस चिट्ठी में लिखा है कि हिन्दुस्तान की जनसंख्या 140 करोड़ है. लेकिन आज भी देश में जरुरी नागरिक सुविधाएं भी लोगों को मुनासिब नहीं हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.
राजेश ने लिखा है कि विकास के बड़े बड़े दावे तो किये जा रहे हैं लेकिन आज भी लोग बुनियादी सुविधाओं सड़क,पानी और बिजली के लिए तरस रहे हैं. देश में एक तरफ अमीरी तो दूसरी तरफ अमीरी बढ़ती जा रही है. गरीबी और अमीरी के बीच की खाई बढती जा रही है. भुखमरी में भारत कि वर्ल्ड रैंकिंग स्थिति बेहतर शर्मनाक है. उन्होंने अपने पत्र के जरिये पीएम से अपने सारे सवालों का जबाब माँगा है.
यह भी पढ़ें – पटना के एसके पूरी इलाके में सम्प हाउस के मेन होल में गिरा बच्चा, रेसक्यू की कोशिश जारी
Comments are closed.