City Post Live
NEWS 24x7

पटना के एसके पूरी इलाके में सम्प हाउस के मेन होल में गिरा बच्चा, रेसक्यू की कोशिश जारी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पटना के एसके पूरी इलाके में सम्प हाउस के मेन होल में गिरा बच्चा, रेसक्यू की कोशिश जारी

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के एसके पूरी इलाके से एक बड़ी खबर आ रही है. एसके पूरी इलाके के सम्प हाउस के मेन होल में 10 साल का बच्चा गिर गया है. हालांकि घटनास्थल पर जेसीबी को बुलाया लिया गया  है और  रेसक्यू की कोशिश जारी है . बता दें  इस हादसे को बीते लगभग 2 घंटे से अधिक हो गया है. लेकिन अभी तक बच्चे को  बाहर नहीं निकला जा सका है.

 

मिल रही जानकारी के अनुसार प्रशासनिक स्तर पर प्रयास जारी है. बच्चा किसी तरह ऑक्सिजन से सांस लेने को मजबूर है. बता दें कि घटना पटना के एसके पुरी थाना के पास की बताई जा रही है. बच्चा को रेसक्यू करने की कोशिशें जारी है. तकरीबन 3 घंटे से बच्चे को बचाने की कोशिश की जा रही है. वहीँ इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

मिली जानकारी के अनुसार बच्चे का नाम दीपक है और बच्चा अपने पिता के लिए भोजन लेकर जा रहा था. उसी दौरान एक आवारा गाय ने उसे पीछे से धक्का मार दिया जिस से वह नाले में गिर गया है. वहीँ इस घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गयी है. सबके अंदर एक ही सवाल है कि बच्चे को किसी तरह बचा लिया जाए. हालांकि आस पास के लोगों ने घटना के तुरंत बाद जेसीबी मशीन को सूचना दे दी जिस से थोड़ी ही देर में बच्चे को रेस्क्यू करने की कोशिश शुरू कर दी गयी है . वहीँ मौके पर हादसे का जायजा लेने स्थानीय एमएलए और बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया भी पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें – बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के आवास पर पुलिस ने आज सुबह ढोल-बाजे के साथ इश्तेहार चिपकाया.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.