City Post Live
NEWS 24x7

पीयू छात्र संघ चुनाव की तैयारियां हुई शुरू,सभी वामदल मिलकर लड़ेंगे चुनाव

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पीयू छात्र संघ चुनाव की तैयारियां हुई शुरू,सभी वामदल मिलकर लड़ेंगे चुनाव

सिटी पोस्ट लाइव : पटना यूनिवर्सिटी में इस बार 5 दिसम्बर को छात्र संघ चुनाव होगा. छात्रसंघ चुनाव के लिए 24 नवंबर से नामांकन कराया जा सकेगा. वहीं 5 दिसंबर को चुनाव करवाया जाएगा. वहीं अब पीयू में छात्र संघ के चुनाव को लेकर अलग—अलग छात्र संगठनों ने चुनावों की तैयारियां भी शुरू कर दी है. इसी बीच पीयू चुनावों को लेकर आज एआईएसएफ ने एक प्रेस वार्ता की है. प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी गई कि पीयू छात्र संघ के चुनाव में सभी वामदल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.”

 

प्रेस  वार्ता के दौरान एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि -“उनकी कोशिश है कि चुनावों के दौरान वाम दलों के वोटों का बिखराव नहीं हो. उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर बिहार में वामदल जनवादी गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ेंगे.” इसके साथ ही एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव ने एवीबीपी के महानगर अध्यक्ष एनके झां को dsw- dean students welfare की सदस्यता से हटाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि -“जब तक वे डीएसडब्लू के सदस्य बने रहेंगे तब तक निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता. सुशील ने कहा कि एनके झा को इटाने के लिए हम राजभवन का दरवाजा खटखटाएंगे.सुशील ने पत्रकारों को संबोधिक तरते हुए कहा कि चुनावों कि तारीख आनन फानन में घोषित कर दी गई है. उन्होंने कहा कि चुनावों की तारीख में जल्दी के कारण छात्रों से संवाद करने में मुश्किल हो रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव जल्दीबाजी में कराया जा रहा है जो गलत है.”

 

बता दें पिछले साल चुनाव परिणामों को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. अध्यक्ष दिव्यांशु के नामांकन पर कई सवाल उठे थे.  वहीं वाम दलों और आरजेडी ने विवि प्रशासन पर चुनाव में धांधली का भी आरोप लगाया था. आपको बता दें  इससे पहले 2012 में पीयू छात्र संघ के चुनाव हुए उसके बाद 2018 में चुनाव हुए. 2012 में भी करीब 27 साल बाद पीयू का छात्र संघ चुनाव हुआ था.

यह भी पढ़ें – पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के घर की कुर्की जप्ती शुरू, समर्थकों के साथ पुलिस की तीखी झड़प

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.