City Post Live
NEWS 24x7

माधव आनंद ने BJP को दी चेतावनी, कहा- उपेन्द्र कुशवाहा दे सकते हैं मंत्री पद से इस्तीफा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

माधव आनंद ने BJP को दी चेतावनी, कहा- उपेन्द्र कुशवाहा दे सकते हैं मंत्री पद से इस्तीफा

सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज पटना में शुरू हो चुकी है. इस बैठक में उपेन्द्र कुशवाहा क्या फैसला लेगें अभी तो गर्भ में है लेकिन उनकी परी के प्रवक्ता माधव आनंद ने बीजेपी को खुल्लेयाम धमकी दे दी है कि अगर बीजेपी ने तुरत सीटों को लेकर निर्णय नहीं लिया तो रालोसपा महागठबंधन के साथ जा सकती है. उन्होंने कहा कि एक तरफ महागठबंधन की तरफ से उन्हें खुल्ला निमंत्रण मिल रहा है. महागठबंधन के नेता उपेन्द्र कुशवाहा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं, दूसरी तरफ बीजेपी खराब व्यवहार उपेन्द्र कुशवाहा के साथ कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर एनडीए में उन्हें सम्मान नहीं मिला तो उनके नेता मंत्री पद से इस्तीफा देकर महागठबंधन के साथ जाने का एलान कर सकते हैं.

माधव आनंद ने नीतेश कुमार पर भी जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि आज की तारीख में नीतीश कुमार के साथ कोई वोट नहीं है. अगर फिर भी बीजेपी उन्हें कुशवाहा से ज्यादा महत्त्व दे रही है तो उसकी मिटटी पलीद होना तय है. माधव आनंद ने कहा कि बीजेपी के बर्ताव से ऐसा लगता है कि एनडीए में केवल दो ही दल हैं, एक बीजेपी और दूसरा जेडीयू जबकि सच्चाई ये है कि इसमे चार घटक दल शामिल हैं. माधव आनंद ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से उपेन्द्र कुशवाहा की मीटिंग को जयाज ठहराते हुए कहा कि विपक्ष के नेता से मिलना गलत कैसे हो सकता है. वो तो दिल खोलकर कुशवाहा का स्वागत कर रहे हैं जबकि बीजेपी और जेडीयू की तरफ से कुशवाहा को अपमानित किया जा रहा है.

सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक़ उपेन्द्र कुशवाहा बीजेपी पर दबाव बनाने के लिए आज अल्टीमेटम या फिर मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. लेकिन अभी वो एनडीए को छोड़ने का एलान नहीं करेगें. वो गठबंधन तोड़े जाने का आरोप बीजेपी के सर पर लगाना चाहते हैं इसलिए अभी भी अमित शाह से बातचीत करने की बात दुहरा रहे हैं.सबसे ख़ास बात ये है कि उपेन्द्र कुशवाहा का महागठबंधन में आने का स्वागत जीतन राम मांझी और भाई बिरेन्द्र जैसे नेता जरुर कर रहे हैं .लेकिन इस मामले में फैसला लेनेवाले नेता तेजस्वी यादव चुप्पी साधे हुए हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.