सिटी पोस्ट लाइव, रांची : झारखंड राज्य स्थापना दिवस सामारोह का कवर करने वाले मीडियाकर्मियों पर लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शुक्रवार को लालपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पत्रकारों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं। इससे पूर्व रांची प्रेस क्लब में पत्रकारों और छायाकारों की एक अहम बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने की। बैठक में पत्रकारों पर पुलिस की दमनात्मक कार्रवाई की तीव्र निंदा की गयी। इसके बाद पत्रकारों का एक दल हमले में घायल पत्रकारों व छायाकारों को साथ लेकर लालपुर थाने पहुंचे और मामले से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई । इस मौके पर पत्रकारों ने कहा कि यह एक निंदनीय घटना है। इसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है। पत्रकारों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं। मौके पर प्रेस क्लब के महासचिव शंभू नाथ चौधरी, सुरेन्द्र सोरेन, सोहन सिंह, सत्यप्रकाश पाठक, पिंटू दूबे, अमीत अखौरी, आलिया नाजमी, अशोक गोप, कमलेश सिंह, विपिन कुमार, परवेज कुरैशी सहित कई अन्य पत्रकार व छायाकार उपस्थित थे।
Comments are closed.