तेजप्रताप ने सिटी पोस्ट को फोन कर कहा- सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं भ्रामक खबरें
अपनी माता से बातचीत होने और भाई तेजस्वी से मुलाकात और जल्द घर लौटने की खबर को बताया झूंठ
तेजप्रताप ने सिटी पोस्ट को फोन कर कहा- सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं भ्रामक खबरें
सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी नेता लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप ने मिडिया में खासतौर पर सोशल मिडिया में अपने बारे में भ्रामक खबरें छापे जाने का आरोप लगाया है. तेजप्रताप यादव ने फोन कर सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि उनके बारे में जो उनकी माता राबडी और भाई के साथ बातचीत होने और मुलाक़ात और जल्द ही घर लौटने की जो खबर चल रही है, वह गलत है. तेजप्रताप ने कहा कि अभीतक उन्होंने न तो अपनी माता से कोई बात की है और ना ही अपने भाई तेजस्वी के साथ उनकी कोई मुलाकात हुई है. तेजप्रताप यादव ने कहा कि वो वृंदावन में हैं. अगले एक महीने तक उनका यहीं रहने का कार्यक्रम है.
गौरतलब है कि तेजप्रताप अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने की कोर्ट में अर्जी देकर पिछले 20 दिनों से घर से फरार हैं. कभी उनके हरिवार में तो कभी मथुरा में देखे जाने की खबर आती रहती है. उनकी तलाक की याचिका पर 29 नवम्बर को सुनवाई है. तेजप्रताप यादव ने कहा कि तलाक की अर्जी वो फाइल कर चुके हैं. 29 नवम्बर को सुनवाई के दौरान उनके वकील कोर्ट में मौजूद रहेगें. अगर उन्हें भी हाजिर होने का आदेश हुआ तो जरुर हाजिर होगें. लेकिन अभीतक कुछ भी तय नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि हल ही तेजप्रताप यादव ने गोबर्धन पर्वत का 20 किलो मीटर का पैदल परिक्रमा पूरी थी. इस परिक्रमा के बाद उनकी तबियत खराब होने की खबर आई थी. लेकिन एक दिन पहले फिर से मथुरा में राधा कृष्णा के मंदिर में धोती कुरता और मुरेठा बांधे और चादर से मुंह ढके तेजप्रताप नजर आये थे.तेजप्रताप यादव चुपके से मंदिर में आते हैं. घंटो ध्यान लगाते हैं और फिर वापस आश्रम में लौट जाते हैं.
Comments are closed.