प्रतिशोध के चलते हम पर झूठे केस थोप चरित्रहनन कर रहे है : तेजस्वी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसबार पीएम मोदी, अमित शाह, नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार का चरित्र हनन करने की साजिश रची गई है और इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय भी शामिल है. तेजस्वी यादव ने एक वेब पोर्टल पर छपी खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘’हम शुरू दिन से कह रहे थे कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह, नीतीश कुमार और सुशील मोदी प्रतिशोध के चलते हम पर झूठे केस थोप चरित्रहनन कर रहे हैं. क्योंकि 30 वर्ष से बिहार में हम उनकी राह का रोड़ा बने हुए हैं. सुनो, हम डरने वालों में से नहीं हैं और ना रहेंगे.’’
हम शुरू दिन से कह रहे थे कि नरेंद्र मोदी,अमित शाह, नीतीश कुमार और सुशील मोदी प्रतिशोध के चलते हम पर झूठे केस थोप चरित्रहनन कर रहे है क्योंकि 30 वर्ष से बिहार में हम उनकी राह का रोड़ा बने हुए है।सुनो, हम डरने वालों में से नहीं है और ना रहेंगे।Read the storyhttps://t.co/Jujj4RCjWj
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 16, 2018
CBI निदेशक के अनुसार बिहार में हारे हुए सुशील मोदी किस हैसियत से PMO अधिकारी से मिलकर सीबीआई से विपक्षी नेता के केस का फ़ॉलोअप कर रहे थे?
क्या अब ऐरा गैरा नत्थू खैरा कोई भी भाजपाई CBI को डिक्टेट करेगा? यह एक ग़लत परिपाटी स्थापित की गई है। इसके अनेकों दुष्प्रभाव होंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 16, 2018
Comments are closed.