City Post Live
NEWS 24x7

उपेन्द्र कुशवाहा को RJD की नसीहत, भागदौड़ छोड़ फूंक दीजिये NDA के खिलाफ बिगुल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

उपेन्द्र कुशवाहा को RJD की नसीहत, भागदौड़ छोड़ फूंक दीजिये NDA के खिलाफ बिगुल

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में नीतीश कुमार और सुशील  मोदी पर जमकर हमला करने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुँच गए हैं. उपेन्द्र कुशवाहा की यह भागदौड़ अब आरजेडी को भी खलने लगी है.आरजेडी भाई बिरेन्द्र ने उन्हें ये भागदौड़ बंद कर तुरत एनडीए के खिलाफ बिगुल फूंक देने की सलाह दी है. भाई बिरेन्द्र ने कहा कि नीतीश कुमार और अमित शाह दोनों एक ही हैं. इस भागदौड़ से कुछ नहीं मिलने वाला. भाई बिरेन्द्र ने कहा कि अब एनडीए छोड़कर उपेन्द्र कुशवाहा को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक मजबूत संदेश देना चाहिए. उन्हें अब एनडीए के खिलाफ चुनावी बिगुल फूंक कर एनडीए के खिलाफ माहौल बनाने में जुट जाना चाहिए.

गौरतलब है कि कल जब उपेन्द्र कुशवाहा पटना में नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर हमला बोल रहे थे दिल्ली में चिराग पासवान के साथ बीजेपी के भूपेंद्र यादव सीटों के तालमेल को लेकर बातचीत कर रहे थे. चिराग पासवान ने स्वीकार किया  कि इस बैठक के दौरान उपेन्द्र कुशवाहा के मामले पर भी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए के साथ बने रहें. लेकिन चिराग पासवान को भी अभीतक बीजेपी ने सीटों की संख्या को लेकर अभीतक आश्वस्त नहीं किया है. चिराग पासवान ने कहा कि अब बीजेपी को जल्द से जल्द सीट बटवारे का काम पूरा कर लेना चाहिए.

बिहार की राजनीति को गारा कर उपेन्द्र कुशवाहा आज  दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा है कि अभी मैं पटना से दिल्ली जा रहा हूँ. शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर सीट शेयरिंग पर बातचीत करने का प्रयास करूंगा.जाहिर है उन्हें बीजेपी ने अभीतक सीट शेयरिंग के लिए बुलाया नहीं है. दो दिन पहले भी वो दिल्ली अमित शाह से मिलने गए थे. लेकिन अमित शाह नहीं मिले तो वो मिल आये थे शरद यादव से. इसबार भी वो सबको बताकर जा रहे हैं कि वो दिल्ली अमित शाह से मिलने जा रहे हैं ताकि उनके ऊपर ये आरोप न लगे कि बीजेपी उन्हें साथ रखना चाहती है और वो खुद भाग रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.