City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस विद्रोह : पुलिस मुख्यालय की बड़ी कार्रवाई, 4941 पुलिसकर्मियों का तबादला

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पटना पुलिस विद्रोह : पुलिस मुख्यालय की बड़ी कार्रवाई, 4941 पुलिसकर्मियों का तबादला

सिटी पोस्ट लाइव :  पटना पुलिस लाइन में हुए पुलिस विद्रोह को बिहार सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है. पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में एक बड़ा एक्शन लिया है. पटना पुलिस लाइन में उपद्रव के बाद पुलिसकर्मियों के बड़े पैमाने पर तबादले किये गये हैं. करीब 4941 पुलिसकर्मियों के तबादले का  पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार की देर शाम आदेश जारी कर दिया. जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय की ओर से गुरुवार को देर शाम आए इस फैसले में करीब 4941 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है. वही इनमें कई नेताओं और अधिकारियों के अंगरक्षकों का भी ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा 11 सार्जेंट मेजर का भी तबादला हुआ है.

 पटना में तैनात दो सार्जेंट मेजर का भी ट्रांसफर कर दिया गया है.वहीं दो सार्जेंट मेंजर को पटना बुलाया गया है.जिन लोगों ने जोनल टर्म पूरा कर लिया है उनको स्थानांतरित किया गया है. इसके साथ ही लंबे समय से एक जगह पर ही जमें पुलिसकर्मियों का भी स्थांतरण किया गया है. गौरतलब है कि पटना में एक महिला पुलिसकर्मी की मौत के बाद से पुलिस सिपाहियों का विद्रोह भड़का था. इस पूरे प्रक्ररण में कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय ने करीब 167 से ज्यादा लोगों को बर्खास्त किया है.वही डीएसपी को भी पुलिस मुख्यालय शिफ्ट कर दिया गया है.

गौरतलब है कि सिटी पोस्ट लाइव ने पांच दिन पहले ही रिपोर्ट किया था कि पुलिस लाइन में एक जाती विशेष का दबदबा कायम है. पुलिस लाइन में मुस्लिम-यादव समीकरण पिछले कई सालों से कायम है.ऊपर से यहाँ जमे पुलिसकर्मियों के तबादले का जो भी आदेश ऊपर से आता है, यहाँ टेबल पर बैठे बाबू उसे कभी लागू ही नहीं होने देते. वर्षों से यहाँ जमे बाबू पिआसा लेकर सिपाहियों को ड्यूटी से मुक्त कर देते हैं. जो पैसा नहीं देते उन्हें दिन रात खाताते रहते हैं. पुलिस लाइन में हुए पुलिस विद्रोह की वजह यहाँ से वर्षों से जमे अधिकारियों और सिपाहियों की करतूत ही है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.