City Post Live
NEWS 24x7

स्थापना दिवस कार्यक्रम में लोगों की सुबह से ही भीड़, मेले जैसा महौल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

स्थापना दिवस कार्यक्रम में लोगों की सुबह से ही भीड़, मेले जैसा महौल

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : 18वें झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर रांची स्थित मोराबादी मैदान में गुरुवार को सुबह से ही काफी संख्या में लोग पहुंचे रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों को कार्यक्रम स्थल में लगी कुर्सियों में बैठाया जा रहा है। झारखंड पुलिस कर्मी के जवान सभा स्थल में बने प्रवेश द्वार से लाइन के माध्यम से धीरे-धीरे लोगों को जांच कर कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल की सभी कुर्सियां भर चुकी हैं। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन/शुभारंभ महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा/ नियुक्ति पत्र एवं परिसंपत्ति का वितरण करेंगे। वैसे लाभुक जिनको परिसंपतियों का लाभ मिलना है वह सुबह से ही मोराबादी मैदान में मुख्य मंच के बगल में पहुंच चुके हैं।
मेले जैसा है माहौल
मोरहाबादी के चारों तरफ मेले जैसा माहौल बन चुका है। ठेले खोमचे वालों की दुकानों पर काफी भीड़ दिख रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
बड़ी संख्या में एसएचजी की महिलाएं एवं बच्चे भी पहुंचे हैं कार्यक्रम स्थल
राज्य के विभिन्न जिलों के ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं बच्चे भी कार्यक्रम स्थल पहुंच चुके हैं। लोगों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम स्थल में लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हो रहा है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.