City Post Live
NEWS 24x7

छठ पूजा के बाद बिहार से वापस लौटने वालों की भीड़, रेलवे ने किये विशेष इंतजाम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

छठ पूजा के बाद बिहार से वापस लौटने वालों की भीड़, रेलवे ने किये विशेष इंतजाम

सिटी पोस्ट लाइव : पिछले चार दिनों से चल रहा लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा का अनुष्ठान कल संपन्न हो गया. मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य के बाद बुधवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही कल चार दिवसीय महा अनुष्ठान पूरा हो गया.  वहीँ  छठ महापर्व के बाद बिहार से वापस लौटने वाले यात्रियों की भीड़ बुधवार से ही पटना जंक्शन, राजेन्द्रनगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र व दानापुर स्टेशनों पर उमड़ पड़ी. 

 

पटना जंक्शन समेत सभी चार प्रमुख स्टेशनों पर बुधवार सुबह से ही यात्रियों की भीड़ लगी रही. पाटलिपुत्र से मुंबई जाने वाली एलटीटी सुपरफास्ट पूरी तरह फुल होकर खुली. इसके जनरल बोगियों के शौचालय तक में यात्री ठूंस-ठूंसकर बैठे हुए थे. दानापुर से खुलने वाली सिकंदराबाद एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस एवं पुणे एक्सप्रेस में भी काफी भीड़ देखने को मिली. इसके जनरल बोगियों ही नहीं आरक्षित कोचों में भी जनरल की तरह भीड़ रही. वहीँ इधर, रेल प्रबंधन की ओर से यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र व दानापुर समेत बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, जहानाबाद, आरा, बक्सर समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई है. पटना जंक्शन पर स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार की देखरेख में पूरी व्यवस्था की गई है.

 

 

स्वयं मंडल रेल प्रबंधक रंजन प्रकाश ठाकुर लगातार इन चारों स्टेशनों पर नजर बनाए हुए हैं. पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र एवं दानापुर स्टेशनों पर यात्रियों को बैठने के लिए स्टेशन परिसरों में पंडाल लगाकर विशेष व्यवस्था की गई है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन ने पटना जंक्शन पर 30 काउंटर खोलने का निर्देश दिया है. रेल प्रबंधन की ओर से तत्काल टिकट के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने आरक्षण परिसर में भी यात्रियों के बैठने की विशेष व्यवस्था करने को कहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.