तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप- CCTV कैमरे से नीतीश कर रहे हैं मेरी निगरानी
सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसबार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बहुत बड़ा आरोप लगा दिया है. बिहार की विधि व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमेशा हमला करने वाले तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर उनकी जासूसी करवाने का आरोप लगा दिया है.तेजस्वी ने इसके लिए पुख्ता प्रमाण भी दिए हैं. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि सीएम आवास तीन ओर से मेंन रोड से घिरा है. नेता प्रतिपक्ष का घर चौथे साइड है फिर भी सीसीटीवी कैमरा नेता प्रतिपक्ष की और लगाया गया है. तेजस्वी यादव ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझपर नजर रखी जा रही है.
तेजस्वी ने गुरुवार की सुबह सुबह ही इस मुद्दे को लेकर ताबड़तोड़ ट्वीट किया. तेजस्वी यादव ने आगे लिखा की बिहार में पटना में ताबतोड़ क्राइम हो रहा है बिहार की तो बात ही छोड़ दीजिए. लेकिन सीएम नीतीश कुमार अपने विपक्ष के नेताओं पर नजर बनाए हुए हैं.
तेजस्वी यादव का कहना है कि जिस तरह से सीसीटीवी के जरिये मेरे घर परिवार की इग्रानी की जा रही है जाहिर है मेरे फोन टैपिंग भी हो रहे होगें. तेजस्वी यादव ने कहा कि दूसरों के घर में ताकझांक करने की मुख्यमंत्री की आदत पुरानी है. लेकिन इस तरह से वो खुल्लेयाम सीसीटीवी के जरिये उनके घर की निगरानी करेगें, ये तो हद हो गई है.
ये बहुत बड़ा आरोप है. अब देखना ये है कि जेडीयू कैसे इसका जबाब देती है. इस तरह का आरोप भी पहलीबार लगा है. तेजस्वी यादव के इस आरोप के बाद अब देखना ये है कि मुख्यमंत्री आवास के टावर पर तेजस्वी की घर की तरफ लगाया गया सीसीटीवी कैमरा उतरता है या नहीं.तेजस्वी यादव के समर्थकों का कहना है कि तेजस्वी यादव से कौन मिलने आ रहा है. उनका परिवार क्या कर रहा है, ये मुख्यमंत्री आवास से सीसीटीवी कैमरे के जरिये देखा जा रहा है.
Comments are closed.