अपरधियों के हौसले सातवें आसमान पर, थानाध्यक्ष के सामने प्रखंड अध्यक्ष को मारी गोली
सिटी पोस्ट लाइव : पूरे बिहार सहित राजधानी पटना में भी अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अपरधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब तो पुलिस प्रशासन के आंख के सामने वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं है. मंगलवार रात को अपराधियों ने पालीगंज थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष के सामने ही राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि एक अन्य शख्स गोली लगने से घायल हो गया.
उसे पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, मामला पालीगंज के खिड़िमोड़ स्थित मेरा गांव का है. मृतक की पहचान अमित भूषण के रूप में हुई है. वे पालीगंज के रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष थे. वहीं, घायल व्यक्ति का नाम विशेश्वर प्रसाद सिंह हैं. वे धरहरा गांव के रहने वाले हैं.
बताया जाता है कि मृतक अमित भूषण अपने गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद स्टेज से नीचे उतर रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं. जब तक वे कुछ समझ पाते उनके शरीर में चार गोलियां लग चुकी थीं, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, गोली लगने से विशेश्वर प्रसाद सिंह जख्मी हो गए. बताया जाता है कि खिड़िमोड़ थाने से कुछ दूरी पर मृतक के द्वारा छठ के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष मंच पर मौजूद थे.
नवीन वर्मा की रिपोर्ट
Comments are closed.