City Post Live
NEWS 24x7

उदीयमान सूर्य को CM नीतीश कुमार ने किया अर्घ्य अर्पण, छठ महापर्व का समापन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

उदीयमान सूर्य को CM नीतीश कुमार ने किया अर्घ्य अर्पण, छठ महापर्व का समापन

सिटी पोस्ट लाइव : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण करने के साथ ही आज चार दिवसीय छठ महापर्व सम्पन्न हो गया. बिहार में इस बार एक-दो घटनाओं को छोड़ छठ सुरक्षित तरीके से मनाया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद  फोन पर पल-पल की जानकारी लेते रहे  और सुरक्षा इंतजामों के बारे में आश्वस्त होते रहे. उन्होंने अपने आवास पर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया. उनकी भाभी हर साल उनके सरकारी आवास पर छत पूजा करने आती हैं.

छठ पर्व के आखिरी दिन भक्त प्रसिद्ध छठ के गीत गाते हुए घाटों पर पहुंचे. उगते सूर्य को अर्घ्य के बाद छठ मैया को समर्पित कर बनाए गए खास ठेकुए और प्रसाद लोगों में बांटे गए. शुक्ल पक्ष की षष्ठी चैती छठ और कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी पर मनाए जाने वाले इस पर्व के लिए पटना के घाटों पर विशेष इंतजाम किए गए थे.सोमवार की शाम को खरना पूजा के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया था.  मंगलवार को शाम का अर्घ्य और आज सुबह के अर्घ्य के बाद व्रती महिलाओं ने पारण किया. मान्यता है कि मनोवांछित फल पाने के लिए श्रद्धालु भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं.

एक तरफ मुख्यमंत्री आवास पर छठ पूजा की रौनक नजर आई वहीं उस लालू राबडी का आवास सूना-सूना नजर आया जिसकी छठ पूजा देश दुनिया में मशहूर रहा है.अस्वस्थता की वजह से राबडी देबी इसबार छठ पूजा नहीं कर रही.तेजप्रताप प्रकरण की वजह से पूरा परिवार दुखी है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.