City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय में दुकानदार ने उधारी देने से मना किया तो उसकी फोड़ दी आँख

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बेगूसराय में दुकानदार ने उधारी देने से मना किया तो उसकी फोड़ दी आँख

सिटी पोस्ट लाइव : अपराधी तो अपराधी अब आम लोगों के मन से भी कानून का डर समाप्त हो चूका है. बिहार के बेगूसराय में एक किराना दुकानदार की आँख फोड़ दिए जाने का मामला सामने आया है. दूकान पर उधार में सामान लेने आये एक व्यक्ति ने उधार देने से मन करने पर ,दुकानदार की आँख ही फोड़ दी. लोगों ने दुकानदार को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया.अभी उसका ईलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार गढ़हारा सहायक थाना क्षेत्र के किल गांव में उदय महतो नामक व्यक्ति किराना की दुकान चलाता है. मंगलवार को पंकज सिंह नामक शख्स अपने बच्चे के साथ दुकान पर पहुंचा. दुकान से बिस्किट और दूसरा समान लेकर बिना पैसे दिए जाने लगा. दुकानदार ने जब पैसा माँगा तो वह झगड़ पड़ा. आरोपी और दुकानदार के बीच कहासुनी शुरू शो गई.. इसी दौरान पकंज सिंह ने उधार में सामान नहीं देने पर आंख फोड़ने की धमकी दी. लेकन जब फिर भी उदय महतो ने पंकज सिंह से पैसे मांगे तो पंकज सिंह ने उदय महतो की दाहिनी आंख में अंगुली डालकर उसकी  एक आंख फोड़ दी. घटना के बाद दुकानदार उदय महतो को स्थानीय लोगों ने पीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उदय महतो को सदर अस्पताल भेज दिया.

दुकानदार उदय महतो के अनुसार पंकज पहले भी उधार सामान लेकर पैसा नहीं दे रहा था. ग्राम रक्षा दल की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए बरौनी पीएससी में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है.पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. वह इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो चूका है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.