गैंगस्टर की बीवी निकली लेडी डॉन,लड़कियों से करवाती थी जबरन देह व्यापार
सिटी पोस्ट लाइव : पटना के एक गैंगस्टर की पत्नी द्वारा अपने फ्लैट में लड़कियों से जबरन जिस्मफरोशी का धंधा करवाने का मामला सामने आया है. पटना के पांडव गिरोह के सरगना संजय की पहली पत्नी प्रतिमा सिंह पर यह आरोप एक लड़की ने लगाया है. पुलिस ने रंगदारी वसूलने के एक मामले में उसे गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद एक लड़की ने उसपर देह व्यापार का धंधा करने का आरोप लगाया है. लड़की के मुताबिक़ प्रतिमा के ग्राहकों में राजनेताओं से लेकर बड़ अफसर व पुलिसवाले तक अनेक रसूखदार शामिल रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त लड़की ने पटना के गांधी मैदान थाने में अपनी शिकायत से सनसनी मचा दी है. अपनी सिकायत में लड़की ने कहा है कि- “प्रतिमा पटना के एक्जीबिशन रोड स्थित जुबेदा काम्पलेक्स के अपने फ्लैट संख्या 304 में देह व्यापार का धंधा करती रही थी. उसके पास कई रसूखदार लोग अपनी हवस की आग बुझाने आते थे. इतना ही नहीं वह खादी से लेकर खाकी तक लड़कियां की होम सप्लाई भी करती थी. लड़की के अनुसार उसके अलावा कई ऐसी लड़कियां भी उसके जाल में फंस चुकी थीं, जिसका वह नाजायज फायदा उठाती थी। वह बात नहीं मानने पर वीडियो को सोशल साइट पर डालने की धमकी देती थी। इसके कारण लड़कियां मुंह नहीं खोल पाती थीं. वह देह व्यापार करने के लिए लड़कियों को जबरन नशीली दवाइयां और इंजेक्शन देती थी.
पीडि़त लड़की के मुताबिक वह पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके के एक अपार्टमेंट में अपनी मां और परिवार के साथ रहती थी. किसी तरह उसकी मां का परिचय प्रतिमा से हुआ.इसके बाद वह घर आई और उनलोगों से घुल-मिल गई. उसने उसे अपने फ्लैट पर उसकी छोटी बेटी के साथ खेलने के लिए बुलाया. लड़की के अनुसार जब वहां गई तो प्रतिमा ने उसे पीने के लिए चाय दी. चाय पीने के बाद उसे नींद आने लगी और वह बेहोश हो गई. जब नींद खुली तो उसे मनीष ने एक वीडियो दिखाया, जिसमें वह किसी मर्द के साथ अंतरंग अवस्था में दिख रही थी. उस वीडियो का भय दिखाकर प्रतिमा उसका शोषण करने लगी. इस मामले में गांधी मैदान थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि -“पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.” बता दें कि प्रतिमा को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने शुक्रवार को उसके फ्लैट से रंगदारी वसूलने के मामले में दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बता दें ये वही प्रतिमा सिंह है जिसके कंकरबाग आवास से एक समय तीन एसएलआर बरमाद हुआ था.
यह भी पढ़ें – नालंदा में नीतीश कुमार ने 300 मिलियन से बननेवाले मोनास्ट्री का किया शिलान्यास
Comments are closed.