रोहतास : पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी

City Post Live - Desk

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट 

सिटी पोस्ट लाइव : जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के न्यू डिलिया से पुलिस ने भरी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। जिसकी कीमत लगभग पचास लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की मध्य रात्रि में पुलिस ने डेहरी के डिलियां गांव में छापेमारी कर एक ट्रक में गुप्त तरीके से लेकर जा रहे कुल 5201 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया. साथ ही पुलिस ने ट्रक के साथ एक मोटरसाइकल भी जब्त किया है.वही एक अन्य जगह डेहरी के धनटोलिया मुहल्ले से 201 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि इसमें शामिल शराब माफियाओं की शिनाख्त की जा चुकी है और गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Share This Article